14 मार्ग बंद, आवागमन ठप

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : जिले में भारी बारिश से तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं वहीं 14 मोट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Aug 2018 05:56 PM (IST) Updated:Sun, 26 Aug 2018 05:56 PM (IST)
14 मार्ग बंद, आवागमन ठप
14 मार्ग बंद, आवागमन ठप

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : जिले में भारी बारिश से तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं वहीं 14 मोटर मार्ग मलबा आने से बंद हैं। मार्ग बंद होने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। प्रशासन राहत, बचाव कार्य में जुटा है। किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नही है।

जिले के सभी हिस्सों में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश से तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पीड़ित हीरा ¨सह पुत्र भूपाल ¨सह ग्राम उडेरा, घिघारतौला, सुंदर राम पुत्र केशव राम निवासी जौल गांव, नवीन राम पुत्र भुवन राम निवासी सिमखेत अपने रिश्तेदारों के यहां शरण ली है। मौके पर प्रशासन की टीम नुकसान के आंकलन को रवाना गई है। वहीं आपदा से सबसे अधिक प्रभावित कपकोट ब्लाक है। यहां की एक दर्जन मोटर मार्ग बंद होने से आवागमन खासा प्रभावित हो रहा है। आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि राहत कार्य जारी हैं। तटवर्ती क्षेत्रों में रहने वालों से सतर्कता बरतने की अपील की हैं।

............

जिले के बंद मोटर मार्ग

कपकोट- ¨पडारी ग्लेशियर

भ्यू-गडेरा

भानी-हर¨सगियाबगड़

धरमघर-सनगाड़

डंगोली-सैलानी

हरसिला-पुड़कुनी

धरमघर-माजखेत

जखेड़ा-लमचूला

शामा-नाकुड़ी

गैनार-लीली

लीती बाजार-लीती गांव

शामा-लीती

बिजोरीझाल-ओखलोंसो

..........

नदियों का जल स्तर

सरयू नदी- 867.50मी

गोमती नदी- 864.35 मी

...........

जिले में बारिश

बागेश्वर- 27.50 मिमी

कपकोट- 30 मिमी

गरुड़- 32 मिमी

..............

सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देशित किया गया है। किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। बारिश को लेकर सभी अलर्ट हैं।

-रंजना, जिलाधिकारी, बागेश्वर

chat bot
आपका साथी