पानी को लेकर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : मंडलसेरा में पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने

By Edited By: Publish:Mon, 03 Aug 2015 10:25 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2015 10:25 PM (IST)
पानी को लेकर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : मंडलसेरा में पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने संयुक्त जन कल्याण समिति के बैनर तले जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कलना बैंड-पूल्ड हाउस की पेयजल योजना को निरस्त किए जाने की मांग की।

मंडलसेरा में पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। कहा कि गांव में पानी की समस्या होने से ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर है। विभाग द्वारा तीन दिन में एक बार पानी की आपूर्ति की जा रही है। कहा कि कई बार जिलाधिकारी, सीडीओ द्वारा पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए विभाग को निर्देश दिए जा चुके हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने कलना बैंड से पूल्ड हाउस को बन रही पेयजल योजना को निरस्त किए जाने की मांग की। प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कहा कि यदि मांग न मानी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर दीवान सिंह दानू, हीरा सिंह टाकुी, भुवन पांडे, मान सिंह, प्रताप सिंह, शेर सिंह, धन सिंह, सुरेंद्र सिंह, लीलाधर, धनंजय सिंह, दुर्गा सिंह, सीमा देवी, प्रभा देवी, भगवती देवी, पिंकी रौतेला आदि मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी