पुलिस ने दबोचे शराब के दो सेल्समैन

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : अनर्सा में शराब विरोधी आंदोलनकारी महिलाओं पर वाहन चढ़ाने के मामले में पु

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jul 2015 10:53 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2015 10:53 PM (IST)
पुलिस ने दबोचे शराब के दो सेल्समैन

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : अनर्सा में शराब विरोधी आंदोलनकारी महिलाओं पर वाहन चढ़ाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपी सेल्समैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि नामजद आरोपी का नाम जांच में हटा दिया है।

सोमवार को अनर्सा में शराब का विरोध कर रही महिलाओं पर शराब की मोबाइल वैन चढ़ाने का प्रयास किया गया था। जिसमें तीन महिलायें घायल हो गयी थीं। महिलाओं का जिला अस्पताल में इलाज के बाद तीनों घायलों को डिस्चार्ज कर दिया गया। महिलाओं ने कोतवाली में अड़ौली निवासी गोविंद सिंह रावल सहित दो अन्य के खिलाफ मामला पंजीकृत किया था। पुलिस ने मंगलवार को शराब के सेल्समैन भीमताल निवासी राजीव चौनाल तथा फरसाली निवासी रमेश कोरंगा को गिरफ्तार कर सीजेएम की कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इधर पुलिस ने बताया कि जांच में नामजद आरोपी गोविंद सिंह रावल का घटना में शामिल होना नहीं पाया गया। इस कारण गोविंद का नाम हटा दिया गया है। इधर विभिन्न संगठनों ने शराब विरोधी महिलाओं पर वाहन चढ़ाने का प्रयास करने के मामले की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। हाईकोर्ट के अधिवक्ता डीके जोशी ने कहा कि शांतिपूर्वक तरीके से आंदोलन चला रही महिलाओं को कभी डराया जा रहा है तो कभी उन पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि यदि आरोपियों को सख्त सजा नहीं मिली तो अन्य स्थानों पर भी आंदोलन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी