आर-पार की लड़ेंगे लड़ाई

कपकोट(बागेश्वर) : पूर्व सैनिक संगठन ने वन रैंक, वन पेंशन योजना लागू करने के मामले में केंद्र की मोदी

By Edited By: Publish:Sun, 26 Jul 2015 11:32 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jul 2015 11:32 PM (IST)
आर-पार की लड़ेंगे लड़ाई

कपकोट(बागेश्वर) : पूर्व सैनिक संगठन ने वन रैंक, वन पेंशन योजना लागू करने के मामले में केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कहा कि पूर्व सैनिक अपना हक लेकर रहेंगे।

पूर्व सैनिक संगठन ने बैठक करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने सरकार गठन के बाद वन रैंक वन, पेंशन योजना लागू करने का भरोसा लाखों पूर्व सैनिकों को दिया था मगर सरकार गठन के एक साल बाद भी इस संबंध में सरकार कोई ठोस पहल नहीं कर पायी है। सरकार इस मामले को ठंडे बस्ते में डालना चाह रही है, लेकिन पूर्व सैनिक अपना हक लेकर रहेंगे। प्रख्यात समाज सेवी अन्ना हजारे के नेतृत्व में पूर्व सैनिक जंतर मंतर जाकर आंदोलन करेंगे। केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के उपरांत पूर्व सैनिकों को उम्मीद थी कि उनकी वर्षो पुरानी मांग पूरी होगी, लेकिन केंद्र सरकार ने पूर्व सैनिकों के साथ विश्वासघात किया। सभा को पूर्व सैनिक कै. गुमान सिंह, जमन सिंह बिष्ट, राम गिरि गोस्वामी, सोबन सिंह टाकुली, मोहन सिंह, नंदन सिंह, सोबन सिंह कपकोटी, खुशहाल सिंह आदि ने संबोधित किया। बैठक की अध्यक्षता गोपाल दत्त जोशी व संचालन सूबेदार बहादुर राम लोहार ने किया।

chat bot
आपका साथी