अधिकारियों व कर्मचारियों के अवकाश पर रोक

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : जिलाधिकारी भूपाल सिंह मनराल ने आपदा को दृष्टिगत रखते हुए जून से लेकर सित

By Edited By: Publish:Wed, 03 Jun 2015 10:39 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2015 10:39 PM (IST)
अधिकारियों व कर्मचारियों के अवकाश पर रोक

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : जिलाधिकारी भूपाल सिंह मनराल ने आपदा को दृष्टिगत रखते हुए जून से लेकर सितंबर तक सभी अधिकारियों के अवकाश पर रोक लगा दी है। साथ ही जिले की आपदा प्रबंधन टीम को सतर्क रहने के आदेश दिये हैं।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बरसात के दौरान संभावित आपदा को देखते हुए कोई भी अधिकारी व कर्मचारी अवकाश पर नहीं जाएगा। आवश्यक कार्य में अवकाश पर जाने के लिए भी पहले अनुमति ली जानी आवश्यक होगी। आपदा प्रबंधन से संबंधित जो भी कार्य विभागीय अधिकारियों को सौंपा गया है उसका पूरा होमवर्क कर लें। सभी विभाग आपसी तालमेल रखें ताकि आपदा के बाद प्रबंधन में अफरातफरी का माहौल पैदा न हो। सूचना परिचालन केंद्र सहित सभी सूचना तंत्र व दूरभाष केंद्रों को दुरुस्त रखे ताकि संचार व्यवस्था ठीक हो। चिकित्सा व पेयजल व्यवस्था, राशन व्यवस्था, बिजली आदि की व्यवस्थाओं को ठीक रखने के आदेश दिए। बैठक में एसडीएम फिंचाराम चौहान, कपकोट के एसडीएम केएस टोलिया, गरुड़ के सीएस डोभाल, कांडा की एसडीएम रेखा कोहली सहित नोडल अधिकारी व समन्वयक अधिकारी मौजूद थे। तहसील व ब्लाक स्तर पर सभी टीमों से सतर्क रहने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी