बारिश से 12 सड़कें आवागमन के लिए बंद

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : बागेश्वर में रुक-रुक कर हो रही बारिश से जन जीवन पर असर पड़

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 04:09 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 04:09 PM (IST)
बारिश से 12 सड़कें आवागमन के लिए बंद
बारिश से 12 सड़कें आवागमन के लिए बंद

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : बागेश्वर में रुक-रुक कर हो रही बारिश से जन जीवन पर असर पड़ रहा है। बारिश से जिले के विभिन्न हिस्सों में एक दर्जन सड़कें शनिवार को बंद रहीं। जिससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क बंद होने से एक तरह से गांवों का संपर्क जिला और तहसील मुख्यालय से कट गया है। लोग कई किमी पैदल चलने को मजबूर हो गए हैं। हालांकि जिला प्रशासन ने सड़कें खोलने के लिए नौ जेसीबी मशीनें लगाई हैं।

शनिवार को जिले में 12 सड़कें भूस्खलन और भारी मात्रा में मलबा आने से बंद रहीं। लोनिवि कपकोट की दोफाड-पपों मोटर मार्ग किमी तीन में भूस्खलन से बंद रही। भयूूं-गडेरा मोटर मार्ग किमी 11 में बंद रही। पो¨थग-उछात मोटर रोड किमी एक में भूस्खलन होने से मलबे में तब्दील हो गई है। वहीं लोनिवि बागेश्वर की दोफाड़ रोड किमी 31 में बंद हो गई है। पीएमजीएसवाइ कपकोट की बैड़ा-मझेड़ा मोटर मार्ग किमी पांच और छह में बंद हो गई है। धरमघर-माजखेत मोटर मार्ग किमी तीन, गैनाड़-लीली रोड किमी आठ, शामा-नौकोड़ी किमी 15, हरिसला-नॉन-कन्यालीकोट किमी छह जबकि बालीघाट-धरमघर मोटर मार्ग किमी 15 और बालीघाट-दोफाड़ किमी तीन में भारी भूस्खलन से बंद रही। इधर जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने बताया कि बंद सड़कों को खोलने के लिए नौ जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि रुक-रुक हो रही बारिश से मरम्मत का काम प्रभावित हो रहा है।

............

¨पडारी मोटर मार्ग खुला

पिछले तीन महीने से बंद ¨पडारी-ग्लेशियर मोटर मार्ग बीती शाम से आवागमन के लिए खोल दिया गया है। हालांकि सड़क में भानी के समीप अभी भी भूस्खलन का भय बना हुआ है। वहीं जिले के गरुड़, कांडा और काफलीगैर की ग्रामीण सड़कों में मलबा आने से वह लगातार प्रभावित हो रही हैं। जबकि गड्ढ़ायुक्त सड़कों पर लोग जान हथेली पर रखकर यात्रा करने को मजबूर हैं।

.........

बागेश्वर नदियों का जलस्तर

बारिश से सरयू का जलस्तर शनिवार को 866.15 मीटर, गोमती 863.00 मीटर रहा। जबकि 870.70 मीटर को डेंजर जोन माना गया है।

chat bot
आपका साथी