12 मुट्ठी भूमि, मुआवजा मिला तीन मुट्ठी का

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : एक पूर्व फौजी को सिस्टम ने थका दिया है। विभागों के चक्कर काटते

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Dec 2018 11:13 PM (IST) Updated:Wed, 05 Dec 2018 11:13 PM (IST)
12 मुट्ठी भूमि, मुआवजा मिला तीन मुट्ठी का
12 मुट्ठी भूमि, मुआवजा मिला तीन मुट्ठी का

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : एक पूर्व फौजी को सिस्टम ने थका दिया है। विभागों के चक्कर काटते वे परेशान हो गए हैं। मंडलसेरा में उनकी भूमि है। आरोप है कि एक ही खेत के तीन बार बैनामा है। 12 मुट्ठी भूमि सड़क में दब गई और तीन मुट्ठी का ही उन्हें मुआवजा मिला है। उन्होंने डीएम से न्याय की मांग की है।

मंडलसेरा गांव के भूतपूर्व सैनिक गोपाल ¨सह थापा पिछले दो साल से सिस्टम के चक्कर काट रहे हैं। मंडलसेरा बाइपास मोटर मार्ग के नीचे उनकी भूमि है। लोनिवि ने जिस पर दीवार निर्माण कर दिया है और मलबा उनके खेतों में डाल दिया है। विभाग ने तीन मुट्ठी का बैनामा खेत नंबर 6379 में कराया और 35,500 रुपये का मुआवजा भी नकद दे दिया गया जबकि आरटीआइ से सूचना में तीन मुट्ठी का मुआवजा 36,562 दिया जाना था। तीन मुट्ठी का भी उन्हें पूरा मुआवजा नहीं मिल सका है। इसके अलावा आरटीआइ से यह भी खुलासा हुआ कि विभाग ने इस खेत में पांच मुट्ठी का दूसरा बैनामा भी उनके नाम से दिखाया है और 60,937 रुपये मुआवजा अंकित है। इसी खेत नंबर से हिम्मत ¨सह पुत्र जीत ¨सह ने दस मुट्ठी का बैनाम किया है, जिसका मुआवजा 1,21,875 अंकित किया गया है। उन्होंने जिलाधिकारी से जांच की मांग की है। उन्होंने मुआवजा वितरण में अनियमितता का भी आरोप लगाया है। उन्होंने चेताया कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। इधर डीएम रंजना राजगुरु ने प्रकरण के जांच कराने का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी