वाटर एटीएम में एक रुपये डालो, मिलेगा एक लीटर पानी

पर्यटक नगरी रानीखेत में सैलानियों की सुविधा के लिए वॉटर एटीएम ने काम करना शुरू कर दिया है। आज इसका उद्घाटन किया गया।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Tue, 27 Jun 2017 06:27 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jun 2017 08:34 PM (IST)
वाटर एटीएम में एक रुपये डालो, मिलेगा एक लीटर पानी
वाटर एटीएम में एक रुपये डालो, मिलेगा एक लीटर पानी

रानीखेत, [जेएनएन]: पर्यटक नगरी में सैलानियों की सुविधा के लिए वॉटर एटीएम ने काम करना शुरू कर दिया है। आज इसका उद्घाटन किया गया।

पर्यटन नगरी में छावनी परिषद की ओर से रोडवेज व केएमओ स्टेशन में स्थापित किए गए वाटर एटीएम का शुभारंभ केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर आतेश चाहर ने किया। उन्होंने कहा कि वॉटर एटीएम लगने से पर्यटकों व क्षेत्रवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। 

कैंट बोर्ड सीईओ ज्योति कपूर ने कहा कि वाटर एटीएम में एक रुपये का सिक्का डालने पर एक लीटर पानी उपलब्ध हो जाएगा। इस मौके पर सभासद बिंदु रौतेला, अधिशासी अभियंता केएस खाती ,भुवन आर्य, उमेश पाठक, यतीश रौतेला आदि मौजूद रहे।

 यह भी पढ़ें: स्वामी चिदानंद सरस्वती को न्यूयार्क में किया गया सम्मानित

यह भी पढ़ें: बोली उमा भारती, पहले फायर ब्रांड थी; अब हो गई वाटर ब्रांड

chat bot
आपका साथी