यू-ट्यूब वीडियो देखकर पारस बना शातिर चोर

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : बुधवार की देर शाम पकड़े गए तीन बाइक चोरों की गैंग का असली मास्ट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Dec 2018 11:06 PM (IST) Updated:Thu, 20 Dec 2018 11:06 PM (IST)
यू-ट्यूब वीडियो देखकर पारस बना शातिर चोर
यू-ट्यूब वीडियो देखकर पारस बना शातिर चोर

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : बुधवार की देर शाम पकड़े गए तीन बाइक चोरों की गैंग का असली मास्टर माइंड दिल्ली में रहने वाला पारस सिराड़ी है। पारस के माता पिता दिल्ली में रहते हैं। लेकिन पारस इन दिनों कालाढूंगी के एक संस्थान से पॉलीटेक्निक की पढ़ाई कर रहा है। पारस दिल्ली से बाइक चोरी करता और अपने गांव के दो साथियों की मदद से उन्हें सस्ते दामों में बेच देता।

पारस मूल रूप से अल्मोड़ा के सिराड़ गांव का रहने वाला है। लेकिन माता पिता के दिल्ली रहने के कारण यह वहीं पला बढ़ा है। इन दिनों पारस कालाढूंगी से पॉलीटेक्निक कर रहा है। पारस को यू-ट्यूब वीडियो देखने का काफी शौक है। यू-ट्यूब में पारस ने बाइक के लॉक तोड़ने और बिना चाबी के उसे स्टार्ट करने का वीडियो देखा तो उसके दिमाग में जल्द पैसा कमाने का फितूर पैदा हो गया। उसने अपने पैतृक गांव के दो साथियों को अपने साथ शामिल किया और दिल्ली के अलग अलग इलाकों में महंगी बाइक चोरी करने का काम शुरू कर दिया। पारस और उसकी गैंग के साथी बुलेट बाइक को ही अपना शिकार बनाते थे। बाजार में महंगे दाम में बिकने वाली इस बाइक को बेचने से उन्हें भी अच्छे पैसे मिल जाते थे। शुरूआत में इन चोरों को दो बाइक बेचने में सफलता मिल गई तो इनके हौंसले ओर बुलंद हो गए और उन्होंने तीन और बाइक चोरी करने में सफलता हासिल कर ली। लेकिन अल्मोड़ा में इस बार अपने कारनामों को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाए और उन्हें पुलिस ने दबोच लिया।

chat bot
आपका साथी