बसों का इंतजार, स्टेशन रहे गुलजार

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा: दीपावली का त्योहार मनाने के बाद प्रवासियों का अपने-अपने कार्यस्थलों क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 10:51 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 10:51 PM (IST)
बसों का इंतजार, स्टेशन रहे गुलजार
बसों का इंतजार, स्टेशन रहे गुलजार

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा: दीपावली का त्योहार मनाने के बाद प्रवासियों का अपने-अपने कार्यस्थलों को लौटने का दौर सोमवार को भी जारी रहा। पूर्वान्ह बाद लोग बसों का इंतजार करते रहे, इससे दिन भर बस स्टेशन अन्य दिनों की अपेक्षा गुलजार रहा। यात्रियों की संख्या को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम ने दिल्ली के लिए एक अतिरिक्त बस सेवा संचालित की तो कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड ने भी 5 बसों की अतिरिक्त व्यवस्था की ।

त्योहार बाद प्रवासी लोगों का अपने कार्यक्षेत्रों को लौटने का क्रम जारी है। इससे रोडवेज व केमू स्टेशनों में दिन भर खासी चहल पहल रही। इससे कुमाऊं मोटर ऑनर्स लिमिटेड व उत्तराखंड परिवहन निगम के बस अड्डे में लोग अपने-अपने क्षेत्रों के लिए बसों का इंतजार करते रहे। लोगों के काफी इंतजार के बाद जैसे ही बस ,बस स्टेशन पहुंच रहीं थी, लोगों में सीट पाने के लिए होड़ लग रही थी। पहाड़ के आतंरिक मार्गो में जहां केमू व रोडवेज की बस सेवाएं नहीं हैं, वहां के लिए यात्रियों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा। काफी इंतजार के बाद वह निजी टैक्सियों में वह महंगा किराया देकर अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। सोमवार को उत्तराखंड परिवहन निगम ने लंबे रूट दिल्ली के लिए एक बस सेवा का अतिरिक्त संचालन किया। वहीं कुमाऊं मोटर ऑनर्स लिमिटेड ने भी अल्मोड़ा से हल्द्वानी मार्ग पर 5 अतिरिक्त बसों का संचालन किया । केमू के स्टेशन इंचार्ज बीसी चंदोला ने बताया कि पर्व के बाद लोगों को होने वाली परेशानी के मद्देनजर उनकी सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है। वहीं सोमवार को भी जिले के आंतरिक ग्रामीण मार्गो नैनी जागेश्वर,भनोली, खेती, ध्याड़ी, नैनी, चेलछीना, ध्याड़ी, लमगड़ा, सेराघाट आदि मार्गो में बसों की संख्या सीमित होने से यात्रियों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्हें टैक्सियों में महंगा किराया देकर गंतव्य को रवाना होना पड़ा।

----------

डीके जोशी

chat bot
आपका साथी