भालू के हमले में युवक गंभीर रूप से घायल

संवाद सहयोगी, चौखुटिया : तड़ागताल क्षेत्र के बसरखेत ग्राम पंचायत के कई दूरस्थ गांवों में ग्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 11:02 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 11:02 PM (IST)
भालू के हमले में युवक गंभीर रूप से घायल
भालू के हमले में युवक गंभीर रूप से घायल

संवाद सहयोगी, चौखुटिया : तड़ागताल क्षेत्र के बसरखेत ग्राम पंचायत के कई दूरस्थ गांवों में ग्रामीण भालुओं के आतंक से परेशान हैं। बीते बुधवार को दिन में भालू ने युवक पर अचानक हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। चेहरे व शरीर में गहरे घाव होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। भालू के हमले के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

बसरखेत गांव के बिनसर तोक निवासी स्व. गणेश सिंह का पुत्र केशर सिंह नेगी (32) बुधवार दोपहर में घास लेने जंगल गया था। इसी दौरान रास्ते में भालू ने उस पर अचानक हमला बोल दिया। युवक ने मुकाबला करने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। इस दौरान उसके पैर व शरीर के कई हिस्सों में भालू के दांत व पंजे के निशान लग हैं। घायल युवक को शाम को परिजनों व ग्रामीणों ने सीएचसी चौखुटिया में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उसे दिल्ली ले गए। बताया जा रहा है कि भालू के साथ उसके दो बच्चे भी साथ में थे। इससे पूर्व भी भालू जंगल में अन्य लोगों पर भी झपटने की कोशिश कर चुका है। इससे क्षेत्र में भय का माहौल बना है।

chat bot
आपका साथी