श्रमिकों के भुगतान को लेकर प्रधानों ने खोला मोर्चा

द्वाराहाट में मनरेगा में काम कर रहे श्रमिकों के भुगतान को लेकर ग्राम प्रधानों नेखोला मोर्चा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:39 AM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 09:39 AM (IST)
श्रमिकों के भुगतान को लेकर प्रधानों ने खोला मोर्चा
श्रमिकों के भुगतान को लेकर प्रधानों ने खोला मोर्चा

संवाद सहयोगी, द्वाराहाट : मनरेगा योजना के अंतर्गत कार्य कर रहे कुशल व अर्धकुशल श्रमिकों की मजदूरी तथा सामग्री का लंबे समय से भुगतान न होने से ग्राम प्रधानों में आक्रोश है।

सोमवार को ग्राम प्रधानों का शिष्टमंडल जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट तथा पूर्व विधायक मदन बिष्ट के बग्वालीपोखर स्थित आवास पहुंचा। पूर्व विधायक मदन को जिपं अध्यक्ष के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। कहा कि कोरोना काल में मनरेगा योजना को ग्रामीण श्रमिकों के लिए मददगार बताया गया, मगर लंबे समय से इस योजना में कार्य कर रहे कुशल व अर्धकुशल श्रमिकों को देयकों का भुगतान नहीं हो पाया है। जिस कारण उनके सम्मुख परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है। पंचायत प्रतिनिधियों ने ज्ञापन में योजना के कायरें में प्रयुक्त सामग्री का भी अभी तक भुगतान न होने के कारण आगे के कायरें को संपन्न करवाने में असमर्थता जताई। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान नौलाकोट रमेश सिंह बोरा, कामा के राजेंद्र सिंह, रवाड़ी की सुमन देवी, नायल के जीवन लाल, भतौरा के नीमा कैड़ा, डोटलगाव के नीमा देवी आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी