विद्यार्थियों को दी चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की जानकारी

संवाद सहयोगी, रानीखेत : कोसी घाटी स्थित जीआइसी खैरना में विद्यार्थियों को उनके अधिकारों व

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 05:15 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 05:15 PM (IST)
विद्यार्थियों को दी चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की जानकारी
विद्यार्थियों को दी चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की जानकारी

संवाद सहयोगी, रानीखेत : कोसी घाटी स्थित जीआइसी खैरना में विद्यार्थियों को उनके अधिकारों व चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 विषयक जानकारी देने को कार्यशाला हुई। इसमें विद्यार्थियों से अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने तथा किसी भी उत्पीड़न के खिलाफ चाइल्ड हेल्प लाइन पर जानकारी देने का आह्वान किया गया।

विमर्श संस्था के तत्वाधान में चलाए जा रहे 'दोस्ती सप्ताह' के तहत जीआइसी खैरना में कार्यशाला का शुभारंभ प्रधानाचार्य याद राम यादव ने मा सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने तथा किसी भी प्रकार के उत्पीड़न पर चाइल्ड हेल्प लाइन में सूचना देने का आह्वान किया। संस्था समन्वयक गायत्री दर्मवाल ने विद्यार्थियों से समाजिक कुरीतियों के बारे में जानकारी दी। साथ ही सामाजिक उत्पीड़न आदि से बचाव के तरीके बताए। कहा कि किसी भी प्रकार के उत्पीड़न की जानकारी परिवार व अन्य लोगों को देने का आह्वान किया। इस दौरान कार्यक्रम में काउंसलर मोहनी कनवाल, भावना कुंवर समेत विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी