छात्रसंघ ने लमगड़ा महाविद्यालय को बंद कराया

राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा के छात्रों ने कॉलेज में ताला लगाकर विरोध किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 11:37 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 06:18 AM (IST)
छात्रसंघ ने लमगड़ा महाविद्यालय को बंद कराया
छात्रसंघ ने लमगड़ा महाविद्यालय को बंद कराया

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा: राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा के छात्रों ने पहले, चौथे व छटे सेमेस्टर के छात्र छात्राओं को प्रोन्नत करने की मांग करते हुए महाविद्यालय को बंद कराया। बुधवार को प्राचार्य के माध्यम से विवि के कुलपति को ज्ञापन भेजा।

इस दौरान छात्रों ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ को देखकर महाविद्यालय में परीक्षा करवाना और परीक्षा देना मुश्किल ही नहीं वरन नामुमकिन है। ऐसा करना छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य के साथ खिलावाड़ करना है। उन्होंने कुलपति को ज्ञापन भेजकर छात्रों को प्रोन्नत करने की मांग करते हुए कहा कि अगर छात्रों की मांगों को नहीं माना गया तो सभी छात्र व छात्र संघ इसका विरोध करते हुए आमरण अनशन करेंगे। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव कपकोटी, संजय कुमार, मनोज सिंह ढैला, कमलेश कनवाल, गोविद सिंह, गोकुल पांडे, रमेश नयाल, नवीन कुमार, बबीता व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु नगरकोटी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी