फेल होने पर छात्रा ने लगाई खाई में छलांग

जागरण टीम, रानीखेत/ द्वाराहाट : हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर एक छात्रा खाई में कू

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 May 2018 01:24 AM (IST) Updated:Sun, 27 May 2018 01:24 AM (IST)
फेल होने पर छात्रा ने लगाई खाई में छलांग
फेल होने पर छात्रा ने लगाई खाई में छलांग

जागरण टीम, रानीखेत/ द्वाराहाट : हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर एक छात्रा खाई में कूद गई। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार द्वाराहाट निवासी एक छात्रा ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी। शनिवार को वह घर पर ही थी। पूर्वाह्न 11 बजे बाद परीक्षा परिणाम निकला। छात्रा ने अपने मोबाइल पर नेट के जरिये अपना रिजल्ट देखा। फेल होने पर चुपचाप घर से बाहर निकली। परिजनों ने उसकी उदासी को सामान्य नजरिये से देखा। कुछ ही देर बाद गाव में हल्ला मच गया। ग्रामीणों ने उसके पिता को बताया कि उनकी बेटी लगभग ढाई सौ मीटर की दूरी पर खतरनाक पहाड़ी से नीचे गिर गई है। परिजन व ग्रामीण मौके की ओर दौड़े।

छात्रा करीब सौ मीटर गहरी खाई में गिरी पड़ी थी। सास चल रही थी। उसने पानी भी पीया। तत्काल ग्रामीण सायं घायल छात्रा को लेकर नागरिक चिकित्सालय की ओर रवाना हुए। मगर छात्रा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। चिकित्सकों के अनुसार छात्रा के सिर में गंभीर चोट थी। चिकित्सालय में छात्रा के परिजन बदहवास हालत में बेटी को पुकारते रहे।

chat bot
आपका साथी