नगर में बढ़ रही भिक्षावृत्ति पर लगे रोक

संवाद सहयोगी अल्मोड़ा सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समिति ने जिलाधिकारी को पत्र दे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 04:04 PM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 04:04 PM (IST)
नगर में बढ़ रही भिक्षावृत्ति पर लगे रोक
नगर में बढ़ रही भिक्षावृत्ति पर लगे रोक

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समिति ने जिलाधिकारी को पत्र देकर नगर में बढ़ रही भिक्षावृत्ति पर रोक लगाने की मांग की है। संगठन के सदस्यों ने कहा है कि कई बार की मांग के बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

जिलाधिकारी नितिन भदौरिया को दिए ज्ञापन में संगठन के सदस्यों ने कहा है कि नगर में लंबी मांग के बाद भी रसोई गैस की होम डिलीवरी नहीं हो पा रही है। जबकि श्रमिकों की मजदूरी तय किए जाने, चिकित्सालयों में हिमांचल की तर्ज पर निशुल्क पर्ची व्यवस्था लागू किए जाने, पेयजल की नियमित आपूर्ति किए जाने, मीटर लगाकर पेयजल का बिल लिए जाने, आवारा जानवरों के आतंक पर रोक लगाए जाने समेत अनेक मांगों पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में एमएस मटेला, अमर सिंह कार्की, एमसी आर्या, डीएस भाकुनी, गंगा सिंह फत्र्याल, केबी पांडे, मनोहर नेगी, कैलाश तिवारी, एमडी कांडपाल, शिवराज साह, आरबी जोशी, एलपी तिवारी, नवीन जोशी, विनोद पंत, आनंद राम, हरीश लाल समेत अनेक सदस्यों ने हस्ताक्षर किए हैं।

chat bot
आपका साथी