सीटें बढ़ाने को मौन रख धरना शुरू

अल्मोड़ा में सोबन सिंह जीना परिसर में अच्छे अंक हासिल करने के बावजूद प्रवेश न मिलने पर एनएसयूआई ने खाले मोर्चा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 11:27 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 11:27 PM (IST)
सीटें बढ़ाने को मौन रख धरना शुरू
सीटें बढ़ाने को मौन रख धरना शुरू

संस, अल्मोड़ा : सोबन सिंह जीना परिसर में अच्छे अंक हासिल करने के बावजूद बीएससी गणित तथा जीवविज्ञान में विद्यार्थियों को प्रवेश न मिलने से एनएसयूआइ कार्यकर्ता भड़क उठे हैं। उन्होंने परिसर में सांकेतिक रूप से बेमियादी धरना शुरू कर दिया है। कार्यकर्ताओं ने छात्रहित के मद्देनजर बीएससी में सौ सीटें बढ़ाए जाने की पुरजोर मांग उठाई।

एसएसजे परिसर में बुधवार को निषेधाज्ञा के बीच एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी व प्रदर्शन से तो परहेज रखा। मगर मौन रख बेमियादी धरना शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं का तर्क था कि बेहतर अंक प्रतिशत प्राप्त विद्यार्थियों को बीएससी में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने इसे छात्रहितों के खिलाफ बताते हुए स्ववित्तपोषित कक्षाओं के बजाय सामान्य कर सौ सीटें बढ़ाने की मांग उठाई। ताकि दूरदराज से पहुंचने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश लेने में आसानी हो सके। कार्यकर्ताओं ने दो टूक कहा कि जब तक सीटें नहीं बढ़ाई जाती, धरना समाप्त नहीं किया जाएगा। धरने पर राहुल खोलिया, संजू सिंह, संदीप तड़ागी, अमित बिष्ट, नवल बिष्ट, दीपक गोस्वामी, पुराण सिंह, बलवंत दानू, नितिन रावत ओर कमलेश देव मौजूद बैठे।

====

====

chat bot
आपका साथी