करोना वारियर्स के लिए उपलब्ध कराई सीलबंद पानी की बोतलें

कोरोना के खिलाफ लड़ी जंग में जहा विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग गरीबों की मदद कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Apr 2020 10:03 PM (IST) Updated:Sun, 26 Apr 2020 06:14 AM (IST)
करोना वारियर्स के लिए उपलब्ध कराई सीलबंद पानी की बोतलें
करोना वारियर्स के लिए उपलब्ध कराई सीलबंद पानी की बोतलें

संवाद सहयोगी, रानीखेत : कोरोना के खिलाफ लड़ी जंग में जहा विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग गरीब व असहाय लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं। वहीं अब गाव- गाव जाकर लोगों के स्वास्थ की जाच तथा लोगों को जागरुक करने में जुटे पुलिस, प्रशासन व स्वास्थ कर्मियों के लिए कोसी घाटी के व्यापारी ने कदम बढ़ा दिए हैं। व्यापारी ने अपने-अपने क्षत्रों में जा रहे कोरोना वारियर्स के लिए सील बंद पानी के बोतल की पेटीया मुहैया कराई है।

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित गरमपानी मुख्य बाजार के व्यापारी व प्रातीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री मनीष तिवारी ने गाव गाव कायरें में जुटे कोरोना वायरर्स के लिए पीने के पानी की बोतलें मुहैया कराई है। व्यापारी ने सीएचसी गरमपानी को छह, चौकी में तीन तथा प्रशासन को दो पेटी पानी उपलब्ध कराया है। व्यापारी के अनुसार गावों में जा रहे कोरोना वारीयर्स को सीलबंद पानी की बोतलें मुहैया कराई गई हैं ताकि कोरोना वायरर्स जल जनित रोगों से बच सकें। बताया है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। व्यापारी नेता की पहल क्षेत्रवासियों ने सराहना की है। इस दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉ. सतीश पंत, एसआई दलीप सिंह बिष्ट, राजवीर सिंह, फिरोज अहमद, कमलेश उप्रेती आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी