बाटला हाउस आतंकी मुठभेड़ में शहीद मोहन चंद्र शर्मा को नमन

चौखुटिया में दिल्ली के बाटला हाउस आतंकी मुठभेड़ में शहीद इंस्पेक्टर मोहन चंद्र शर्मा को पुण्यतिथि पर नमन।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 09:39 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 09:39 AM (IST)
बाटला हाउस आतंकी मुठभेड़ में शहीद मोहन चंद्र शर्मा को नमन
बाटला हाउस आतंकी मुठभेड़ में शहीद मोहन चंद्र शर्मा को नमन

संवाद सहयोगी, चौखुटिया: दिल्ली के बाटला हाउस आतंकी मुठभेड़ में शहीद दिल्ली विशेष पुलिस शाखा के इंस्पेक्टर मोहन चंद्र शर्मा की पुण्यतिथि शनिवार को उनके पैतृक गांव तिमिलखाल-मासी में मनाई गई। शहीद स्मारक भवन में स्थापित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने शहीद शर्मा के अदम्य साहस व कुर्बानी का बखान किया। उनके बलिदानी जीवन से सीख लेने का संकल्प लिया।

शहीद मोहन चंद्र शर्मा जनकल्याण व विकास समिति के तत्वावधान में शनिवार को आयोजित शहीद दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख किरन बिष्ट ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए शहीद मोहन चंद्र शर्मा के बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा। समिति के सचिव व परिवार के खीमानंद मासीवाल ने शहीद मोहन चंद्र शर्मा के जीवन की कई यादों को ताजा किया तथा गांवों के प्रति उनके लगाव पर भी चर्चा की। अध्यक्षता ताऊ शिव दत्त मासीवाल तथा संचालन चंद्र प्रकाश फुलोरिया ने किया। इस अवसर पर प्रशासन की ओर से कानूनगो जीएस कठायत, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि हीरा सिंह बिष्ट, प्रधान कमला फुलोरिया, दीपक वर्मा, अमर सिंह रावत, टीडी शर्मा, नंदन सिंह, शंकर सिंह, जगदीश चंद्र मासीवाल, राम स्वरूप मासीवाल, प्रभाकर दूबे, सुीभाष बिष्ट, डॉ. कपिल गौड़ आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी