रानीखेत पुल पर मंडराया खतरा, ताड़ीखेत में ध्वस्त हुआ मकान

लगातार बारिश के चलते रानीखेत पुल पर खतरा मंडराने लगा है। वहीं, ताड़ीखेत के कारचूली में एक मकान ध्वस्त हो गया। गनीमत यह रही कि उस मकान में कोई नहीं था।

By BhanuEdited By: Publish:Sat, 23 Jul 2016 01:41 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jul 2016 01:43 PM (IST)
रानीखेत पुल पर मंडराया खतरा, ताड़ीखेत में ध्वस्त हुआ मकान

रानीखेत, अल्मोड़ा [जेएनएन]: लगातार बारिश के चलते रानीखेत पुल पर खतरा मंडराने लगा है। वहीं, ताड़ीखेत के कारचूली में एक मकान ध्वस्त हो गया। गनीमत यह रही कि उस मकान में कोई नहीं था।
कोसी नदी के उफानाने से सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रानीखेत पुल पर खतरा मंडराने लगा है। पुल के बीचो कई स्थानों पर दरारें आ गई हैं।

पढ़ें-बारिश के दौरान इस स्कूल में हुई पत्थरों की बरसात
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर कोसी नदी पर बने इस पुल पर खतरे को देखते हुए ग्रामीण भी डरे हुए हैं। यह पुल ब्रितानी दौर में 1887 से निर्मित है।

पढ़ें:-उत्तराखंड में भारी बारिश, गोमुख के रास्ते में फंसे 70 यात्री; रेस्क्यू टीम भेजी

इसके निर्माण में मास की दाल और चूने का प्रयोग किया गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते उक्त पुल की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो बड़ा खतरा खड़ा हो सकता है।

पढ़ें: PICS: अभी भी नहीं सुधरे हैं उत्तराखंड में हाल
उधर, ताडीखेत ब्लॉक की ग्राम पंचायत कारचूली में देर रात बारिश के दौरान गंगा देवी पत्नी नंदराम का मकान क्षतिग्रस्त हो गया। परिवार के सदस्य दूसरे मकान में सो रहे थे। मकान की छत गिरने से गाय भी चोटिल हो गई।

कहर बनकर आई बारिश में बह गई कार, देखिए तस्वीरें

बारिश से उत्तराखंड में भारी नुकसान, तस्वीरें

chat bot
आपका साथी