टालों में लकड़ी-कोयला उपलब्ध कराएं

अल्मोड़ा में जन अधिकार मंच ने लकड़ी टालों में जलौनी लकड़ी व कोयला की आपूर्ति जल्द कराने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 10:57 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:16 AM (IST)
टालों में लकड़ी-कोयला उपलब्ध कराएं
टालों में लकड़ी-कोयला उपलब्ध कराएं

अल्मोड़ा : जन अधिकार मंच ने लकड़ी टालों में जलौनी लकड़ी व कोयला की आपूर्ति जल्द कराने की मांग वन निगम के उच्चाधिकारियों से की है। मंच् के संयोजक त्रिलोचन जोशी ने कहा है कि बरसात का मौसम समाप्त होने के बाद अब ठंड का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में पहाड़ में ठंड धीरे-धीरे ठंड बढ़ती जा रही है। नगर के लकड़ी टालों में कही मामूली लकड़ी है। कोयले का तो अभी पता ही नहीं है। ऐसे में गरीब व बेसहारा लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।

------------

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की बैठक 27 को

अल्मोड़ा : उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की बैठक 27 अक्टूबर को 1.30 बजे से पार्टी कार्यालय में होगी। इसमें संगठन को मजबूत करने के साथ ही जनसमस्याओं पर चर्चा की जाएगी। साथ ही संघर्ष की रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अधिकाधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया है।

chat bot
आपका साथी