पेयजल टैंक बनाओ वरना आंदोलन

रानीखेत तहसील के सुदूर गावों में पानी पहुंचाने को टैंक निर्माण के लिए ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 11:26 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 07:46 AM (IST)
पेयजल टैंक बनाओ वरना आंदोलन
पेयजल टैंक बनाओ वरना आंदोलन

संवाद सहयोगी,रानीखेत : तहसील के सुदूर गावों में पानी पहुंचाने को निर्माणाधीन देवलीखान पंपिंग योजना से देवलीखान गाव के डोबरा तोक में टैंक न बनने से ग्रामीण गुस्से में हैं। गुरुवार को ग्रामीणों ने उपेक्षा का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। बाद में जल निगम के अधिशासी अभियंता ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझाया।

हवालबाग ब्लॉक के अंतर्गत डोबरा तोक के ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह पंचायत घर में मीटिंग कर जल निगम के खिलाफ रोष जताया। कहा कि सर्वे में देवलीखान व डोबरा तोक में अलग-अलग टैंक स्वीकृत हैं। पूरे गाव में 600 से अधिक की आबादी है। बावजूद इसके गाव में टैंक नहीं बनाया गया है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग पर उपेक्षा का आरोप भी लगाया। सड़क पर उतर आदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। अधीशासी अभियंता केडी भट्ट तथा अवर अवर अभियंता दीप चंद्र ने ग्रामीणों को टैंक निर्माण का भरोसा दिलाया। इस दौरान ग्राम प्रधान मोहित जोशी, पूर्व प्रधान निर्मला तिवारी, वीपी तिवारी, उर्वा दत्त, गीति तिवारी, पुष्पा तिवारी, उमा तिवारी, रेखा तिवारी तिवारी,मोहनी तिवारी आदि मौजूद रहे।

===================

'फिलहाल मामला सुलझा लिया गया है। गाव में टैंक बनाने पर विचार किया जाएगा। हरसंभव प्रयास करेंगे कि गाव के लोगों को समुचित मात्रा में पेयजल की आपूर्ति हो सके।

- केडी भट्ट, अधिशासी अभियंता, जल निगम, अल्मोड़ा'

=================

chat bot
आपका साथी