कंप्यूटर शिक्षा को बढ़ावा देने को होंगे सार्थक प्रयास

संवाद सहयोगी, दन्यां: बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा का व्यवहारिक ज्ञान देने के लिए अभिभावकों अ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Dec 2018 10:59 PM (IST) Updated:Sat, 22 Dec 2018 10:59 PM (IST)
कंप्यूटर शिक्षा को बढ़ावा देने को होंगे सार्थक प्रयास
कंप्यूटर शिक्षा को बढ़ावा देने को होंगे सार्थक प्रयास

संवाद सहयोगी, दन्यां: बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा का व्यवहारिक ज्ञान देने के लिए अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा पहल की गई है। क्षेत्र के जागरूक अभिभावक और लोधिया में ¨हदी प्रवक्ता एमपी आर्य ने एक कंप्यूटर आदर्श जूनियर हाईस्कूल धौलादेवी को प्रदान किया है।

आदर्श जूहा धौलादेवी में आयोजित पीटीए और एसएमसी की बैठक में अभिभावकों ने बच्चों को कंप्यूटर का व्यवहारिक ज्ञान दिलाने के लिए अपने स्तर से हरसंभव प्रयास का आश्वासन दिया है। जीआइसी लोधिया में ¨हदी प्रवक्ता एवं क्षेत्र के जागरूक अभिभावक द्वारा एक कंप्यूटर सैट विद्यालय को प्रदान किया है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी आर्या, प्रबंधक धरम सिंह गैड़ा, नरेंद्र लाल साह, ग्राम प्रधान बसंत भट्ट, जगदीश प्रसाद, पूरन सिंह गैड़ा, शंकर लाल, गणेश सिंह, पूरन भट्ट, गोपाल पंत, किशन राम, भवान सिंह आदि ने एमपी आर्य का आभार व्यक्त किया है। धरम सिंह गैड़ा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का संचालन गोविंद पांडे ने किया।

chat bot
आपका साथी