मछोड़ में पेयजल किल्लत से लोग हलकान

मछोड़ (अल्मोड़ा): विकास खंड सल्ट के मछोड़ में पेयजल संकट ने भयावह रूप ले लिया है। आवश्यकता के अनुरूप सप

By Edited By: Publish:Sat, 22 Nov 2014 10:59 PM (IST) Updated:Sat, 22 Nov 2014 10:59 PM (IST)
मछोड़ में पेयजल किल्लत से लोग हलकान

मछोड़ (अल्मोड़ा): विकास खंड सल्ट के मछोड़ में पेयजल संकट ने भयावह रूप ले लिया है। आवश्यकता के अनुरूप सप्लाई न होने के कारण यहां ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन शिकायत के बाद भी अधिकारी खामोश बैठे हुए हैं।

पिछले कुछ दिनों से तल्ला सल्ट के मछोड़ बाजार में पेयजल की किल्लत बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां एक दिन दो बार डेढ़ डेढ़ घंटे के लिए पेयजल की आपूर्ति की जाती है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से एक समय की सप्लाई पूरी तरह बंद कर गई है। जबकि एक बार भी जब पानी दिया जा रहा है तो निर्धारित समय से पहले ही उसे बंद कर दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा है कि विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण स्थानीय लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को खुद के साथ ही मवेशियों के लिए पेयजल की व्यवस्था करनी होती है। लेकिन आपूर्ति आवश्यकता अनुसार न होने से अब उनके सामने पेयजल का संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने विभाग के आला अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर शीघ्र आपूर्ति सुचारू नहीं की गई तो वह आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे।

::::::::::::::::::::::::::::::इंसेट

पेयजल योजना का किया सर्वे

मछोड़: विकास खंड सल्ट के लिए स्वीकृत हंसीढूंगा- गुजडूकोट पेयजल योजना के लिए विभागीय अधिकारियों शनिवार को भूमि का सर्वे किया। एई जल निगम बाबू लाल के नेतृत्व में अवर अभियंता सुधीर कुमार, व अमजत खान ने हरड़ा, ड़ोठिया और नैल स्थानों को योजना के उपयुक्त पाया है। सर्वे के दौरान राजस्व उपनिरीक्षक हंसा दत्त मौजूद रहे।

===================

chat bot
आपका साथी