दो अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा: शासन के निर्देशानुसार 15 सितम्बर, से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता के अन्तग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 11:04 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 11:04 PM (IST)
दो अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान
दो अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा: शासन के निर्देशानुसार 15 सितम्बर, से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता के अन्तर्गत राज्य मुख्यालय सहित समस्त जनपदों में स्वच्छता अभियान आयोजित किये जाने है। डीएम नितिन ¨सह भदौरिया ने बताया कि मुख्य सचिव उत्पल कुमार ¨सह द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार महात्मा गांधी जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम के साथ मनाई जानी है। अक्टूबर, 2018 तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम वृहद स्तर पर आयोजन किया जाना है। इस कार्यक्रम का लक्ष्य भारत के उददेश्य को मूर्त दिये जाने हेतु जन आन्दोलन को त्वरित गति प्रदान करना है तथा इस विश्वास को और मजबूत करना है।

डीएम नितिन ¨सह भदौरिया ने बताया कि 15 सितम्बर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वच्छता दिवस का शुभारम्भ देश भर में वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से करेंगे। इस दिन जन समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए सार्वजनिक सरकारी कार्यालयों एवं प्रमुख स्थानों में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। 16 सितम्बर को स्वच्छता सभा का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान ग्राम पंचायतों में स्वच्छता सभाओं का आयोजन किया जायेगा इसमें ग्राम पंचायत स्तर पर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों, महिला मंगल दलों, महिला स्वयं सहायता समूहों, युवक मंगल दलो के प्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए ग्राम पंचायत में स्वच्छता सम्बन्धी कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। डीएम ने बताया कि 17 सितम्बर को सेवा दिवस जनपद स्तर पर आयोजित किये जायेंगे। इस दौरान स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा तथा सार्वजनिक स्थानों, पंचायत घरों, सरकारी कार्यालयों, स्कूलों में स्वच्छता से सम्बन्धित कार्य हेतु वृहद स्तर पर श्रमदान किया जायेगा। 22 सितम्बर को रेलवे स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जायेगा। 2 अक्टूबर को गांधी जयन्ती के अवसर पर स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन किया जायेगा। इस दिन नदी के किनारों अव्यस्थित ग्राम पंचायतों में वृहद स्तर पर पौधारोपण का आयोजन, जल स्त्रोत एवं संरक्षण एवं सर्वद्धन कार्यक्रमों के अन्तर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे।

chat bot
आपका साथी