भतरौजखान में एक लाख का अवैध लीसा जब्त

अल्मोड़ा के भतरौजखान में पुलिस ने एक लाख की अवैध लीसा जब्त कर आरोपित को गिरफतार किया। साथ ही वाहन भी सीज किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 11:12 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:14 AM (IST)
भतरौजखान में एक लाख का अवैध लीसा जब्त
भतरौजखान में एक लाख का अवैध लीसा जब्त

संवाद सूत्र, भतरौजखान (अल्मोड़ा) : गणानाथ रेंज, फिर द्वाराहाट की अगीना वन पंचायत के बाद अब भतरौजखान क्षेत्र में लीसे के अवैध कारोबार का मामला पकड़ा गया। पुलिस ने यहां बेतालघाट तिराहे पर दबिश देकर लीसे के 50 टिन जब्त कर तस्करी में लिप्त वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया। बरामद टिनों की कीमत एक लाख रुपये आंकी गई है।

मादक पदार्थो व शराब की तस्करी पर प्रभावी अंकुश के मकसद से एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद भर में मुहिम छेड़ी गई है। वहीं हादसे रोकने व यातायात नियमों का सख्ताई से अनुपालन के लिए विशेष चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा। बुधवार को थानाध्यक्ष सुनील बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने मुख्य बाजार से लगे बेतालघाट तिराहे पर दबिश दी। संदेह के आधार पर पिकअप यूके 01 सीए 1022 को रोक तलाशी ली गई। लीसे से भरे टिनों के बारे में पूछताछ पर चालक रमेश सिंह बिष्ट निवासी पाली (द्वाराहाट) केवल 30 टिन के ही कागजात दिखा सका। शेष 50 टिन का रमन्ना था ही नहीं। एसओ के अनुसार आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लीसे की तस्करी में प्रयुक्त वाहन सीज कर दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध लीसा चैनी बेतालघाट (नैनीताल) से सौनी (रानीखेत) की ओर ले जाया रहा था। अलबत्ता, लीसा कहां से किसने भेजा और किसके यहां पहुंचाया जाना था खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस पूछताछ में जुटी है।

chat bot
आपका साथी