सड़क के लिए अब सड़क पर उतरेंगे लोग

संवाद सहयोगी, द्वाराहाट : लोगों को सड़क सुख देने के लाख दावों के बावजूद हकीकत कुछ और

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Mar 2018 04:51 PM (IST) Updated:Mon, 19 Mar 2018 04:51 PM (IST)
सड़क के लिए अब सड़क पर उतरेंगे लोग
सड़क के लिए अब सड़क पर उतरेंगे लोग

संवाद सहयोगी, द्वाराहाट : लोगों को सड़क सुख देने के लाख दावों के बावजूद हकीकत कुछ और ही बया कर रही है। सात वर्ष पूर्व स्वीकृत रोड का निर्माण कार्य तक आरंभ नहीं हो सका है। इससे ग्रामीणों में रोष पनपने लगा है। ग्रामीणों ने दो टूक चेतावनी दी है कि शीघ्र निर्माण कार्य आरंभ नहीं किया गया तो सड़क के लिए सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है।

द्वाराहाट ब्लॉक के बिंता सोमेश्वर मोटर मार्ग से मैनारा अल्मियागांव के लिए वर्ष 2011 में करीब एक करोड़ बीस लाख रुपये की लागत से तीन किमी सड़क स्वीकृत हुई। स्वीकृति के सात वर्ष बीतने पर भी निर्माण कार्य आरंभ नहीं किया गया है, जिससे सड़क सुख की आस लगाए ग्रामीणों में निराशा है। लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण न होने से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान नारायण सिंह के अनुसार कई बार मामला बीडीसी बैठकों में भी उठाया गया है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। डीएम को ज्ञापन भेज दो टूक चेतावनी दी है कि शीघ्र सड़क निर्माण कार्य आरंभ नहीं किया गया तो ग्रामीणों को लेकर सड़क के लिए सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।

chat bot
आपका साथी