एक सौ दस टिन लीसे के साथ एक गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : लमगड़ा पुलिस ने ऐरोली गांव में एक ग्रामीण के घर के पास रखा एक स

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 11:06 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 11:06 PM (IST)
एक सौ दस टिन लीसे के साथ एक गिरफ्तार
एक सौ दस टिन लीसे के साथ एक गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : लमगड़ा पुलिस ने ऐरोली गांव में एक ग्रामीण के घर के पास रखा एक सौ दस टिन अवैध लीसा बरामद किया है। पुलिस ने लीसे के कोई दस्तावेज न मिलने पर आरोपित के खिलाफ वन अधिनियम मे मुकदमा दर्ज कर लिया है।

थानाध्यक्ष लमगड़ा राजेंद्र बिष्ट, उप निरीक्षक अनीश अहमद, कांस्टेबल जगदीश मेहता राकेश भट्ट को ऐरोली गांव में अवैध लीसा पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस ने सूचना के बाद मौके पर जाकर तलाशी ली तो वहां मोहन सिंह पुत्र चतुर सिंह के घर के पास से 110 टिन अवैध लीसा बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान मोहन सिंह ने बताया कि वह थाना मुक्तेश्वर के तल्ली दीनी गांव निवासी राजेंद्र बिष्ट पुत्र शेर सिंह और लमगड़ा के मोर पट्यूड़ी गांव के मनोज मेलकानी पुत्र श्रीकृष्ण के साथ मिलकर अवैध लीसे का कारोबार करता है। आरोपित के पास से लीसे के कोई दस्तावेज नहीं मिला। थानाध्यक्ष बिष्ट ने बताया कि पकड़े गए लीसे के टिनों में न तो वन विभाग की साल मिली है और ना ही उनमें कोई नंबर डाले गए हैं। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी