मतदान में पुरानी पद्धति ने खूब कराया इंतजार

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : निकाय चुनावों में ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से मतदान इस बार परेशानी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 05:14 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 05:14 PM (IST)
मतदान में पुरानी पद्धति ने खूब कराया इंतजार
मतदान में पुरानी पद्धति ने खूब कराया इंतजार

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : निकाय चुनावों में ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से मतदान इस बार परेशानी का सबब भी बना। दरअसल जहां बैलेट पेपर से मतदान करने में महिलाओं, बुजुर्गो और विकलांगों को काफी समय लग गया। वहीं मतदाताओं को काफी देर तक लाइनों में खड़े होकर इंतजार भी करना पड़ा।

निकाय चुनावों को लेकर इस बार हर वर्ग में उत्साह तो दिखाई दिया। लेकिन बैलेट सिस्टम ने मतदाताओं को काफी परेशान भी किया। दुगालखोला वार्ड की मतदाता दीपा पांडे को कहना है कि निकाय चुनावों में भी ईवीएम मशीन का प्रयोग किया जाना चाहिए। रामशिला बोर्ड के मोतीलाल वर्मा, विनीत बिष्ट और निर्मला जोशी का कहना था कि बैलेट सिस्टम से मतदान में बुजुर्गो को परेशानी का सामना करना पड़ा। क्योंकि इस प्रणाली में वोट देने में समय अधिक लग रहा था। जिस कारण सुबह के वक्त वोट देने वाले बुजुर्गो को ठंड में काफी परेशान होना पड़ा। त्रिपुरा सुंदरी वार्ड राजीव गुरुरानी ने भी निकाय चुनावों में ईवीएम के प्रयोग को बेहतर बताया। उनका कहना था कि ईवीएम प्रक्रिया से समय तो बचता ही प्रशासन को मतों का प्रतिशत जानने में भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता।

chat bot
आपका साथी