अब शिकायतकर्ता पर शिकंजा कसने की तैयारी

संवाद सहयोगी, रानीखेत : कुमाऊं में दूसरे सबसे बड़े अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के मा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Oct 2018 11:07 PM (IST) Updated:Wed, 03 Oct 2018 11:07 PM (IST)
अब शिकायतकर्ता पर शिकंजा कसने की तैयारी
अब शिकायतकर्ता पर शिकंजा कसने की तैयारी

संवाद सहयोगी, रानीखेत : कुमाऊं में दूसरे सबसे बड़े अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के मामले में तहकीकात में जुटी एसओजी के खिलाफ कप्तान को शिकायती पत्र भेजने वाले पर शिकंजा कस सकता है। पुलिस सूत्रों की मानें तो एक पक्ष के खिलाफ गोपनीय जांच कर लिए जाने के बाद अब शिकायतकर्ता से गहन पूछताछ की जाएगी। फिलहाल वह शहर से बाहर बताया जा रहा है।

याद रहे बीती 10 सितंबर को एसओजी ने पर्यटन नगरी में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा कर बड़े नेटवर्क का खुलासा किया था। सरना गार्डन स्थित धोबी मोहल्ला निवासी सरगना अतिकुर्रहमान को गिरफ्तार कर चार लग्जरी कार व छह स्कूटी बरामद की गई। दूसरी ओर दिल्ली से चोरी वाहन बिकवाए जाने पर गिरोह में लिप्त होने की आशंका में एसओजी ने कुछ संदिग्ध युवकों से पूछताछ तेज कर दी थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसी दरमियान एक बिचौलिये ने एसएसपी को शिकायती पत्र भेज एसओजी पर मानसिक उत्पीड़न व रुपयों की मांग संबंधी आरोप लगाया था। कप्तान ने जांच सीओ वीर सिंह को सौंपी। सूत्र कहते हैं कि एक पक्ष के खिलाफ जांच पूरी कर ली गई है। अब शिकायतकर्ता से पूछताछ की जाएगी। पुलिस की मानें तो शिकायतकर्ता ने भी दिल्ली से चोरी वाहन बिकवाए हैं लिहाजा उससे गिरोह के बारे में बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है।

================

'शिकायत करने वाला चार सितंबर तक शहर से बाहर है। वह लौटेगा तो गहन पूछताछ की जाएगी। मामला अंतरराज्यीय चोर गिरोह व दिल्ली से चोरी वाहनों से जुड़ा है इसलिए इसमें लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। संदिग्ध लोगों पर लगातार नजर रखी जा रही है।

- वीर सिंह, सीओ सिटी'

chat bot
आपका साथी