धुराफाट वालों का ऐलान, पानी नहीं तो वोट नहीं

संवाद सहयोगी, रानीखेत: पेयजल किल्लत से जूझ रहे धुराफाटपट्टी के ग्रामीणों ने अब आरपार के संघ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 11:13 PM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 11:13 PM (IST)
धुराफाट वालों का ऐलान, पानी नहीं तो वोट नहीं
धुराफाट वालों का ऐलान, पानी नहीं तो वोट नहीं

संवाद सहयोगी, रानीखेत: पेयजल किल्लत से जूझ रहे धुराफाटपट्टी के ग्रामीणों ने अब आरपार के संघर्ष का ऐलान किया है। उच्चाधिकारियों को आज शनिवार तक की मोहलत देते हुए आंदोलनकारियों ने संकटग्रस्त गांवों में जलापूर्ति न होने पर लोकसभा व पंचायत चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है। साथ ही तहसील मुख्यालय, कोश्या कुटौली तहसील, नैनीताल व अल्मोड़ा डीएम कार्यालय फिर कमिश्नरी के घेराव की रणनीति तय कर ली है। ताड़ीखेत ब्लॉक के सुदूर लोधियाखान स्थित महाकाली मंदिर के पास शुक्रवार को भी बारिश के बीच तमाम गांवों के लोग क्रमिक अनशन पर डटे रहे।

============

ये बैठे क्रमिक अनशन पर

वरिष्ठ समाजसेवी पूरन पाडे, प्रधान मुसोली कृपाल सिंह फत्र्याल, हंसा दत्त पाडे, भुवन सिंह, भूपाल सिंह फत्र्याल, जगदीश नैनवाल, खीम सिंह बिष्ट, मुकेश पाडे आदि।

============

ये रहे मौजूद

ज्येष्ठ प्रमुख प्रेम सिंह अधिकारी, कैलाश पाडे, उमेश पाडे, हरीश फत्र्याल, जीवन फत्र्याल, हरीश राम, खीम सिंह आदि।

chat bot
आपका साथी