नितिन, ईशांत व अभिनव बने व्यक्तिगत चैंपियन

संवाद सहयोगी, रानीखेत : जीडी बिड़ला मेमोरियल स्कूल के 31वें वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में विद्य

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 06:54 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 06:54 PM (IST)
नितिन, ईशांत व अभिनव बने व्यक्तिगत चैंपियन
नितिन, ईशांत व अभिनव बने व्यक्तिगत चैंपियन

संवाद सहयोगी, रानीखेत : जीडी बिड़ला मेमोरियल स्कूल के 31वें वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। तीन दिन तक चले खेलों के क्रिकेट व एथलेटिक्स में हिमालय सदन, ताइक्वांडों में विध्यांचल व नीलगिरि, स्पोटर््स में अरावली, मार्चपास्ट व मास पीटी में नीलगिरि सदन चैंपियन बना। नितिन असवाल, ईशांत बिष्ट व अभिनव मेहरा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

चिलियानौला स्थित विद्यालय के वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के तीसरे दिन की शुरुआत मुख्य अतिथि ग्रुप के सलाहकार कर्नाड मैथ्यू ने किया। उन्होंने छात्रों द्वारा शिक्षा के साथ खेलों में भी बेहतर प्रदर्शन की सराहना की। कहा आज के प्रतियोगी दौर में किताबी ज्ञान के साथ खेलों का भी महत्व बड़ गया है और छात्र खेलों के जरिये बेहतर भविष्य बना सकते हैं। विजेता व उपविजेताओं को ट्राफी प्रदान की। प्रधानाचार्य मो. आसिम अली ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य अजय बिहारी सेठ, सुबुही अली, जिया खान, पूरन बिष्ट, रितेश चौरसिया, विकास आदि मौजूद रहे।

===========

ये रहे विजेता

= 100 मी. वर्ग स : जतिन अधिकारी, मानस नैनवाल व प्रशांत पांडे

= 100 मी. वर्ग ब : ईशांत बिष्ट, कनिष्क पांडे व यांगबेल खंपा

= 200 मी. : पार्थ चौधरी, सार्थक पुजारी व ऋषभ अग्रवाल

= 400 मी. वर्ग अ : शशांक, युगल रावत व कमल माहरा

chat bot
आपका साथी