महासंकट में आगे आया नेशनल हार्ट केयर सेंटर

अल्मोड़ा में वैश्विक महासंकट की इस घड़ी में हार्ट केयर सेंटर मदद को आगे आया है और उसने कहा है कि वह सरकार को निश्शुल्क मदद करने को तैयार है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Apr 2020 06:44 PM (IST) Updated:Tue, 07 Apr 2020 06:20 AM (IST)
महासंकट में आगे आया नेशनल हार्ट केयर सेंटर
महासंकट में आगे आया नेशनल हार्ट केयर सेंटर

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : वैश्विक महासंकट की इस घड़ी में हार्ट केयर सेंटर का अनुबंध टूटने की टीस को भूल नेशनल हार्ट केयर इंस्टीट्यूट (एनएचसीआइ) के सीईओ डॉ. ओपी यादव ने मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं। चिकित्सकों, स्वास्थ्य सुविधाओं व संसाधनों के अभाव से जूझ रहे पर्वतीय राज्य में कोरोना से जंग में डॉ. यादव ने प्रदेश के मुखिया को पत्र लिख नि:शुल्क सेवा का प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने संक्रमण को हराने के लिए जरूरत पड़ने पर वेंटीलेटर व अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी भरोसा दिलाया है।

पिछले एक दशक से उत्तराखंड खासतौर पर कुमाऊं में हृदय रोगियों के इलाज में जुटे डॉ. ओपी यादव ने वर्ष 2016 में पूर्ववर्ती राज्य सरकार के साथ अनुबंध किया था। निजाम बदलने के बाद बीते वर्ष सितंबर में मौजूदा भाजपा सरकार के साथ बेस चिकित्सालय में स्थापित हार्ट केयर सेंटर का अनुबंध टूट गया था। इधर राज्य सरकार की उपेक्षा को दरकिनार कर डॉ. यादव ने विकट रूप लेती जा रही महामारी को मात देने के मकसद से नए सिरे से अनूठी पहल की है। इसी सिलसिले में उन्होंने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिख महासंकट से जूझने के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने का प्रस्ताव दिया है।

=

आइसोलेशन को उत्तरायण हॉस्पिटल भी देंगे : डॉ. यादव

सीईओ एनएचआइ डॉ. यादव फिलवक्त नगर से कुछ दूरन पपरसैली में तीन वर्ष पूर्व स्थापित उत्तरायण हॉस्पिटल के जरिये पहाड़ में हृदय रोगियों का इलाज कर रहे। उन्होंने पत्र में कहा है कि वर्तमान में जब पूरा देश कोरोना संक्त्रमण से जूझ रहा है और हमारे प्रदेश में चिकित्सकीय सुविधाओं का बड़ा अभाव है। ऐसे में अगर सरकार चाहे तो हृदय रोगियों की मदद को खोले गए उत्तरायण हॉस्पिटल को संभावित रोगियों के लिए आइसोलेशन के मकसद से इस्तेमाल कर सकती है। आश्वस्त किया है कि उनकी संस्था संक्त्रमित रोगियों के लिए वेंटीलेटर की व्यवस्था भी करा सकती है।

=

सुविधाओं से लैस एंबुलेंस भी देंगे

डॉ. यादव के साथ जुड़े उत्तरायण फेथ फाउंडेशन के सचिव महिपाल पिलखवाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अनुमति मिलने पर अपनी कार्डियक केयर एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया है। ये एंबुलेंस ऑक्सीजन, एक्स-रे, लैब आदि तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस है।

chat bot
आपका साथी