नंदामय हुई सांस्कृतिक नगरी

By Edited By: Publish:Wed, 20 Aug 2014 09:49 PM (IST) Updated:Wed, 20 Aug 2014 09:49 PM (IST)
नंदामय हुई सांस्कृतिक नगरी

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में हिमालयी क्षेत्र के महाकुंभ के रूप में विख्यात नंदा राजजात की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में बुधवार को श्रद्धालुओं ने नगर में कलश यात्रा निकाली, जबकि चंद वंशीय राजाओं के वंशज नैनीताल के पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा ने देर सायं नंदा देवी मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की।

इससे पूर्व अपराह्न तीन बजे केसी सिंह बाबा ने मंदिर परिसर से कलश यात्रा का शुभारंभ किया। कलश यात्रा लाला बाजार, कारखाना बाजार, कचहरी बाजार, जौहरी बाजार, थाना बाजार, पलटन बाजार होते हुए सिद्धनौला पहुंची। सिद्धनौला से कलश में शुद्ध जल लेकर कलश यात्रा रामप्रसाद टम्टा मार्ग से चौघानपाटा, माल रोड, शिखर तिराहा व मिलन चौक होते वापस नंदा देवी मंदिर पहुंची। यात्रा में काफी संख्या में नगर की धर्मप्रेमी जनता शरीक हुई। कलश यात्रा में शिशु मंदिर का बैंड भी शामिल था। इसके अलावा पारम्परिक वेशभूषा में छोलिया नर्तक भी यात्रा में साथ चल रहे थे। इस धार्मिक आयोजन में नंदा देवी मंदिर के पुरोहित पं. हरीश चंद्र जोशी, मंदिर समिति अध्यक्ष शिरीष पांडे, सचिव एलके पंत, मनोज वर्मा, धन सिंह मेहता, किशन गुरूरानी, नरेंद्र वर्मा, पप्पू चौहान, दिनेशचंद्र साह, दिनेश गोयल, अतुल अग्रवाल, जीवन गुप्ता, जीवन नाथ वर्मा आदि शामिल थे। देर सायं नंदा देवी मंदिर में कलश स्थापना के बाद अन्य धार्मिक अनुष्ठान हुए। जिनमें चंद वंशीय राजाओं के वंशज केसी सिंह बाबा शरीक हुए। उन्होंने नंदा देवी की पूजा-अर्चना कर सभी की सुख-समृद्धि की कामना की।

================

अल्मोड़ा : कलश यात्रा में पारंपरिक कुमाऊंनी परिधानों से सजी महिलाएं भजन गाते चल रही थीं। महिला श्रद्धालुओं के भजन-कीर्तनों के चलते नगर का माहौल भक्तिमय हो उठा। महिलाओं ने नंदा-सुनंदा तू दैंण है जाए जैसे कुमाऊंनी गीत भी गाए। कलश यात्रा में राधिका जोशी, नर्मदा तिवारी, लता तिवारी, गंगा जोशी, लता बोरा, रीता दुर्गापाल, प्रीति बिष्ट, पुष्पा सती, राधा भंडारी, बीना नयाल, विद्या बिष्ट, किरन पंत आदि मौजूद थीं।

------------------

श्रद्धालुओं को जलपान कराएगी पंजाबी महासभा

अल्मोड़ा : प्रसिद्ध नंदा राजजात यात्रा के शुभारंभ के मौके पर 24 अगस्त को पंजाबी महासभा द्वारा श्रद्धालुओं को जलपान कराया जाएगा। इस मौके पर श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरित किया जाएगा। यह निर्णय पंजाबी महासभा की एक बैठक में लिया गया। बैठक में पंजाबी महासभा के बंशीलाल कक्कड़, ओमप्रकाश बोहरा, अशोक धवन, सुभाष मल्होत्रा, रावेल सिंह कपूर, पालिका सदस्य सिम्मी धवन, राजीव भसीन, राम निंरकारी, दीपक कपूर, तरुण धवन, जोगेंद्र निरंकारी, अशोक सहगल, आरके बोहरा, अनिल चावला आदि मौजूद थे। संचालन गिरीश धवन ने किया। बैठक में मौजूद पदाधिकारियों व सदस्यों ने नंदा राजजात यात्रा की सफलता की कामना भी की।

chat bot
आपका साथी