लोक सभा चुनाव कार्यो को कसी कमर

अल्मोड़ा : केंद्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए जिला निर्वाचन कार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Jan 2018 05:27 PM (IST) Updated:Wed, 31 Jan 2018 05:27 PM (IST)
लोक सभा चुनाव कार्यो को कसी कमर
लोक सभा चुनाव कार्यो को कसी कमर

अल्मोड़ा : केंद्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारियों ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है। इन दिनों मतदाता सूचियों का सत्यापन कार्य ऑन लाइन युद्ध स्तर पर चल रहा है।

अल्मोड़ा जनपद की छह विधानसभा क्षेत्रों अल्मोड़ा, रानीखेत, सोमेश्वर, द्वाराहाट,जागेश्वर तथा सल्ट विधान क्षेत्रों में 5 लाख 24 हजार 746 मतदाता हैं। जिला निर्वाचन विभाग द्वारा इन मतदाताओं का सत्यापन कार्य किया जा रहा है कि किसी मतदाता का दो जगह नाम तो नहीं है। कर्मचारी इस कार्य में पूरी तन्मयता के साथ लगे हैं। विभाग का लक्ष्य है कि आगामी लोक सभा चुनाव में किसी भी मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में छूटने पाए। जिसके चलते कर्मचारी ठिठुरन भरी ठंड में इस काम अंजाम देने में जुटे पड़े हैं।

chat bot
आपका साथी