आजीविका मिशन महिलाओं को बना रहा आत्मनिर्भर

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : एकीकृृत आजीविका सहयोग परियोजना के कार्याें की आईफैड मिशन की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 03:48 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 03:48 PM (IST)
आजीविका मिशन महिलाओं को बना रहा आत्मनिर्भर
आजीविका मिशन महिलाओं को बना रहा आत्मनिर्भर

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : एकीकृृत आजीविका सहयोग परियोजना के कार्याें की आईफैड मिशन की टीम ने समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने टीम को बताया कि जनपद के 10 विकासखण्डों में कुल 40 आजीविका संघों द्वारा अपनी व्यवसायिक गतिविधिया संचालित की जा रही है। परियोजना का मुख्य लक्ष्य महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर आत्म निर्भर बनाना है।

समीक्षा के दौरान मिशन दल के सदस्यों ने भी अपने-अपने विचार रखे। इस दौरान सीपीओ आइफैड सरीना तबस्सुम, सलाहकार अभिषेक जैन व वेंकटेश ने कहा कि परियोजना का संचालन जनपद में बेहतर है। सदस्यों ने इस दौरान परियोजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अपने सुझाव भी दिए। सीडीओ मयूर दीक्षित ने कहा कि परियोजना द्वारा विभिन्न स्थानों पर सहकारिता समूह के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। जिले में विभिन्न उत्पादों के लिए हिलांस ब्राण्ड नाम को पहचान मिली है। इसके अलावा मसाला यूनिट, बेकरी यूनिट सहित प्रसंस्करण केंद्र भी परियोजना द्वारा संचालित किये जा रहे है। प्रभागीय परियोजना प्रबंधक कैलाश भट्ट ने बताया कि परियोजना के सहयोग से साप्ताहिक हाट बाजार, आयुष बाजार, महिला हाट बाजार, कृषि आउटलेट आदि संचालित किये जा रहे है। जिससे महिलाओं को स्वरोजगार व स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध हुआ है। इस अवसर पर परियोजना निदेशक नरेश कुमार, आइफैड इकाई के रईस अहमद, सुरेन्द्र ¨सह, उपासक के डीपी गैरोला, महाप्रबंधक उद्योग दीपक मुरारी, मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका ¨सह, बीडीओ पंकज कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी