चुलेरासीम में दो दिन से बिजली गुल, लोगों में रोष

संस चौखुटिया विद्युत ट्रांसफार्मर में फॉल्ट आ जाने से दूरस्थ व सीमांत गांव चुलेरासीम में विद्यु

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Oct 2019 11:34 PM (IST) Updated:Wed, 02 Oct 2019 06:30 AM (IST)
चुलेरासीम में दो दिन से बिजली गुल, लोगों में रोष
चुलेरासीम में दो दिन से बिजली गुल, लोगों में रोष

संस, चौखुटिया : विद्युत ट्रांसफार्मर में फॉल्ट आ जाने से दूरस्थ व सीमांत गांव चुलेरासीम में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। सोमवार की पूरी रात ग्रामीणों को घुप अंधेरे में ही बितानी पड़ी। ऐसे में उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पॉवर कारपोरेशन के स्थानीय सब स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज करा दी गई है, लेकिन अभी तक फॉल्ट ठीक करने कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा है। इससे ग्रामीणों में रोष है।

चुलेरासीम के पूर्व प्रधान नारायण सिंह बिष्ट ने बताया कि गांव के मैया मंदिर के पास लगे विद्युत ट्रांसफार्मर में गत सोमवार की सायं अचानक फॉल्ट आ जाने से चुलेरासीम समेत इससे लगे तोक गांवों की बिजली गुल हो गई। जो दूसरे दिन भी सुचारू नहीं हो सकी है। इससे ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हैं। शिकयत दर्ज कराने के बाद भी कोई सुनलेवा नहीं है। ऐसे में ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने शीघ्र ही विद्युत आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी