लोक अदालत में हुआ वादों का निस्तारण

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिले के अलग अलग न्यायाल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Dec 2018 11:14 PM (IST) Updated:Sat, 08 Dec 2018 11:14 PM (IST)
लोक अदालत में हुआ वादों का निस्तारण
लोक अदालत में हुआ वादों का निस्तारण

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिले के अलग अलग न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें बैंक समेत अनेक मामलों से जुड़े वादों का निस्तारण किया गया।

जनपद न्यायाधीश डॉ. ज्ञानेंद्र शर्मा के न्यायालय में एससीसी से संबंधित दो, परिवार न्यायाधीश अमित कुमार सिरोही के न्यायालय में वैवाहिक के तीन, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनमोहन सिंह की अदालत में क्रिमिनल कंपाउंडेबल के दो, एनआइ के पांच, सिविल जज के न्यायालय में एक, सिविल जज रानीखेत के न्यायालय में क्रिमिनल के तीन, एनआइ एक्ट के पांच, सिविल वाद का एक, सिविल जज द्वाराहाट के न्यायालय में एनआइ एक्ट के तीन, भनोली में सीआरपीसी के पांच, द्वाराहाट में सीआरपीसी के छह, चौखुटिया में सीआरपीसी के पांच एसडीएम रानीखेत के न्यायालय में चार एसबीआई अल्मोड़ा के बीस, बैंक ऑफ बड़ौदा के सात, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के एक व इलाहाबाद बैंक के दो मामलों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार जिले के सभी न्यायालयों में प्री लिटिगेशन स्तर के तीस वादों का निस्तारण कर 31,71,649 व 45 लंबित वादों का निस्तारण कर 18,93, 877 रुपये सुलह समझौते के रूप में दिलवाए गए।

chat bot
आपका साथी