ट्राफी पर जेएमके चौखुटिया ने जमाया कब्जा

संवाद सहयोगी, चौखुटिया: युवक मंगल दल चांदीखेत के तत्वावधान में सिरो खेल मैदान में चल रहा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 10:53 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 10:53 PM (IST)
ट्राफी पर जेएमके चौखुटिया ने जमाया कब्जा
ट्राफी पर जेएमके चौखुटिया ने जमाया कब्जा

संवाद सहयोगी, चौखुटिया: युवक मंगल दल चांदीखेत के तत्वावधान में सिरो खेल मैदान में चल रहा चैलेंजर क्रिकेट ट्राफी टूर्नामेंट का फाइनल मैच शनिवार को जेएमकेचौखुटिया व देंवभूमि चांदीखेत के बीच खेला गया। इसमें जेएमके ने जीत दर्ज कर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। मैन आफ दि सीरीज का खिताब सूरज कुमयां ने झपटा। अंत में समापन समारोह में विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी व पुरस्कार बांटे गए।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जेएमके चौखुटिया की टीम ने निधांरित 18 ओवरों में 159 रनों का लक्ष्य रखा। इसमें केडी ने 30 व हेमंत ने 40 रनों का योगदान दिया। जवाब में खेलने उतरी देवभूमि चांदीखेत की पूरी टीम 110 रनों पर ऑल आउट हो गई। अजय वर्मा ने 5 विकेट लिए तथा उन्हें मैन आफ दि मैच घोषित किया गया। एंपायर दीपक गिरि गोस्वामी व स्कोरर महेश कुमयां रहे।

समापन पर मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा राज्यमंत्री कुबेर सिंह कठायत ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी व पुरस्कार दिए। इस दौरान सर्वश्रंष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार मोनू कुमयां, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हरीश, सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर राहुल कुमयां व क्षेत्र रक्षक का पुरस्कार विक्की वर्मा को दिया गया। मुख्य अतिथि ने युवाओं से अपने अंदर छुपी खेल प्रतिभा को उभार कर देश स्तर पर स्थान बनाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर प्रधान दान सिंह, नंदन सिंह कुमयां, गोबिंद गिरि, ओम प्रकाश गोस्वामी, सुंदर सिंह व लक्ष्मण गिरि समेत अन्य कई खेल प्रेमी मौजूद थे। संचालन दीपक गिरि गोस्वामी ने किया।

chat bot
आपका साथी