पहाड़ में झमाझम बारिश, मिली राहत

संवाद सहयोगी अल्मोड़ा पहाड़ में कई दिनों की उमस भरी गर्मी के बाद रविवार की अपरान्ह झमा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 May 2019 06:04 PM (IST) Updated:Sun, 12 May 2019 06:04 PM (IST)
पहाड़ में झमाझम बारिश, मिली राहत
पहाड़ में झमाझम बारिश, मिली राहत

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : पहाड़ में कई दिनों की उमस भरी गर्मी के बाद रविवार की अपरान्ह झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों ने बढ़ती तपिश से राहत महसूस की। बारिश से जहां वन महकमे को राहत मिली है वहीं खरीफ की फसल की बुआई की तैयारी में जुटे काश्तकारों के लिए भी यह लाभकारी साबित होगी। बारिश के बाद नगर का अधिकतम तापमान 31 तथा न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

पहाड़ में रविवार सुबह से ही मौसम ने रंग बदलना शुरू कर दिया था। सुबह से ही आकाश में बादलों की आवाजाही शुरू हुई। अपरान्ह में समूचा आकाश बादलों से घिर गया और झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की। इस बारिश ने वनाग्नि सुरक्षा के प्रति चिंतित वन महकमे को भी राहत प्रदान की है। वहीं विगत दिनों जंगलों में लगी आग की धुंध भी कम हो गई है। वहीं यह बारिश खरीफ की फसल बुआई की तैयारी में जुटे काश्तकारों के लिए भी राहत भरी है। विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के कृषि वैज्ञानिक डॉ. बीएम पांडे ने कहा कि बारिश से खेतों को नमी मिल गई है। जो खरीफ फसल के लिए लाभदायक है। वहीं शाक भाजी के नन्हे पौध जो गर्मी के चलते झुलसने के कगार पर पहुंच गए थे, उन्हें नया जीवनदान मिला है। इधर बारिश के चलते संडे मार्केट के तहत फड़ लगाकर अपनी आजीविका चलाने वाले फड़ कारोबारियों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा। विदित हो कि शनिवार को नगर का अधिकतम तापमान 32 तथा न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी