मंत्रोच्चार व पूजन के साथ कदली वृक्षों को न्योता

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा: प्रसिद्ध नंदादेवी महोत्सव के तहत शनिवार को यहां कदली वृक्षों को ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 11:07 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 11:07 PM (IST)
मंत्रोच्चार व पूजन के साथ कदली वृक्षों को न्योता
मंत्रोच्चार व पूजन के साथ कदली वृक्षों को न्योता

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा: प्रसिद्ध नंदादेवी महोत्सव के तहत शनिवार को यहां कदली वृक्षों को निमंत्रित किया। बाजे-गाजे के साथ नंदादेवी से भक्तों की टोली मां नंदा के जयकारे के साथ धार की तूनी पहुंची, जहां परंपरा के अनुसार चयनित केले के वृक्षों की मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना हुई और उन्हें मूर्ति निर्माण का न्योता दिया।

शनिवार की अपरान्ह में शुभ मुहूर्त के अनुसार नंदादेवी मंदिर के पुजारी हरीश जोशी के नेतृत्व में मां के भक्तिभाव से भरे भक्तों की टोली नगर के समीपवर्ती धार की तूनी में प्रकाश करगेती के आवास के समीप पहुंची। जहां चुने गए कदली वृक्षों की विधिवत मंत्रोच्चार व अक्षत-तिलक व रोली के साथ विशेष पूजा-अर्चना की गई। भक्तों, छोलिया नृतकों, पारंपरिक वेषभूषा में सजी महिलाओं व वाद्य यंत्रों की धुन तथा मां के जयकारे के गूंज के साथ कदली वृक्ष आमंत्रण यात्रा निकली। कदली वृक्ष आमंत्रण टोली में किशन गुरूरानी, एलके पंत, मनोज वर्मा, नरेश वर्मा, नागेश पंत, तारा चंद्र जोशी, मनोज सनवाल, हरीश बिष्ट, धन सिंह मेहता, गंगा जोशी, दया जोशी, राधा बिष्ट, गीता महरा, अमरनाथ सिंह नेगी आदि दर्जनों भक्तजन शामिल हुए। मंदिर परिसर मंच में दृष्टिबाधित लोकगायक संत राम तथा आनंदी देवी ने अनेक लोक गीत गाकर मेलार्थियों का खूब मनोरंजन किया। रविवार की सुबह शुभ मुहूर्त के अनुसार पूजा-अनुष्ठान के बाद निमंत्रित कदली स्तंभों को विधिवत शोभायात्रा के रूप में लाया जाएगा जिन्हें माल रोड स्थित सेंट्रल बैंक से चंद राजाओं के ड्योढ़ीपोखर जगदंबा दरबार के दर्शन कराए जाएंगे। इसके बाद विभिन्न मार्गो से होते हुए इन कदली स्तंभों को नंदादेवी मंदिर पहुंचाया जाएगा। पूर्वान्ह में चंद राजाओं के वंशज केसी बाबा इन कदली स्तंभों की विधि विधान से पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद इन्हीं कदली स्तंभों से स्थानीय कलाकारों द्वारा मां नंदा-सुंनदा की प्रतिमाओं का निर्माण किया जाएगा।

------------

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया जलवा

नंदादेवी महोत्सव के क्रम में शनिवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला बार एसो. के पूर्व अध्यक्ष शेखर लखचौरा की ओर से प्रायोजित इस प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में सिद्धि जोशी, दक्ष जोशी, रक्षिता गढ़कोटी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं आरव अधिकारी, द्रविलीन पंत, भविष्या पांडे, नीबा जीना तथा आरव गुप्ता सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किए गए। निर्णायकों में डॉ. मंजू बिष्ट तथा माया जोशी शामिल रहे। स्पर्धा के सफल संचालन में अमरनाथ सिंह नेगी, तारा चंद्र जोशी, धन सिंह मेहता, परितोष जोशी, मनोज सनवाल आदि का योगदान रहा।

---------

मेले का उद्घाटन आज

नंदादेवी मंदिर के भव्य परिसर में महोत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्घाटन कार्यक्रम सायं करीब सात बजे होगा। उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा करेंगे। इस मौके पर बतौर अति विशिष्ट अतिथि विधान सभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान व पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा तथा विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पार्वती मेहरा होंगी। अध्यक्षता मेला कमेटी के अध्यक्ष मनोज वर्मा करेंगे।

----------

नंदादेवी महोत्सव में रविवार के कार्यक्रम

-नगर के विद्यालयों के बच्चों की ओर से सांस्कृतिक शोभा यात्रा का आयोजन दिन में 12 बजे से

- कुमाऊंनी भाषण प्रतियोगिता जीजीआईसी में दिन में 11:30 बजे से

-एसएसबी की ओर से आकर्षक बैंड वादन नंदादेवी मंदिर परिसर में 4 बजे

-रात्रि 8.30 बजे से मां नंदा सुनंदा की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा

----------

यातायात व्यवस्था में परिवर्तन

नंदा महोत्सव अवधि में यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन किया गया है। पुलिस कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के तहत मेलावधि 21 सितंबर तक एलआर साह मार्ग सायंकाल में भी वन वे रहेगा। वहीं लोअर माल रोड, लक्ष्मेश्वर, चौघानपाटा से मेले में आने वाले व्यक्ति अपने वाहन नगर पालिका पार्किंग में पार्क करेंगे। साथ ही एनटीडी से आने वाले लोग अपने वाहन एडम्स स्कूल के खेल मैदान में पार्क करेंगे।

chat bot
आपका साथी