दो लाख रुपये का अवैध लीसा पकड़ा

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : दन्यां पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक पिकप वाहन से लगभग दो लाख रुपये का अवैध

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Jan 2018 06:00 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jan 2018 06:00 PM (IST)
दो लाख रुपये का अवैध लीसा पकड़ा
दो लाख रुपये का अवैध लीसा पकड़ा

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : दन्यां पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक पिकप वाहन से लगभग दो लाख रुपये का अवैध लीसा बरामद किया है। अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस को काफलीखान के पास अवैध लीसा परिवहन होने की सूचना मिलने पर दन्यां थाने के उपनिरीक्षक मोहन सिंह, अमर पाल सिंह, निखिलेश सिंह, ईश्वर सिंह और राजेश भट्ट ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके-01-सीए- 0259 से 257 टिन अवैध लीसा बरामद किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए लीसे की कीमत लगभग दो लाख रुपये है। पुलिस ने अवैध रूप से लीसा तस्करी के आरोप में कुंवर सिंह पुत्र पदम सिंह निवासी ग्राम दुनाड़ व भुवन प्रसाद पुत्र देवी राम निवासी ग्राम खटियोला के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध लीसे को अपने कब्जे में ले लिया है।

chat bot
आपका साथी