हितों की अनदेखी कतई नहीं होगी बर्दाश्त

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा: जिला विकास प्राधिकरण की व्यवस्था को समाप्त किए जाने की मांग को लेक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Mar 2018 04:38 PM (IST) Updated:Mon, 19 Mar 2018 04:38 PM (IST)
हितों की अनदेखी कतई नहीं होगी बर्दाश्त
हितों की अनदेखी कतई नहीं होगी बर्दाश्त

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा: जिला विकास प्राधिकरण की व्यवस्था को समाप्त किए जाने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति का धरना सोमवार को भी जारी रहा। कहा पर्वतीय क्षेत्र के जनता के हितों की अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समिति ने शासन से इस मसले पर पुनर्विचार कर जनता को राहत दिलाए जाने की मांग की है।

स्थानीय चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क धरना स्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि विकास प्राधिकरण की व्यवस्था जनता पर जबरन थोपना एक प्रकार की घोषित इमरजेंसी जैसी ही है। समिति के संयोजक नगर पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी ने कहा कि समय रहते जिला विकास प्राधिकरण की व्यवस्था को समाप्त किया जाए। जिससे लोगों को राहत मिल सके। अन्यथा की स्थिति में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जबर्दस्त आंदोलन शुरू किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि यदि शासन ने समय रहते जनहित में सकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो समिति चरणबद्ध ढंग से क्रमिक अनशन व आमरण अनशन को बाध्य होगी। सभा की अध्यक्षता कल्पना सिंह तथा संचालन अख्तर हुसैन ने किया। धरने पर समिति के सहसंयोजक त्रिलोचन जोशी, दया शंकर टम्टा, युसूफ तिवारी, मनोज गुप्ता, आशीष जोशी, प्रताप सत्याल, सुनील कर्नाटक, राजीव कर्नाटक, रोहित कार्की, लता तिवारी, खजान मिश्रा, परितोष जोशी, मनोज सनवाल, दयाकृष्ण कांडपाल, तारा चंद्र जोशी, नरेंद्र अधिकारी, वैभव पांडे, पंकज वर्मा, महेश परिहार, ललित मोहन पंत, कैलाश तिवारी, योगेंद्र सिंह, गोविंद लाल वर्मा, दीपक बिष्ट, नवीन सतवाल, आशीष पंत समेत अनेक लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी