अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में खुलेगा आइसीयू

संवाद सहयोगी अल्मोड़ा नगर के जिला अस्पताल में जल्द ही आइसीयू की स्थापना होगा। इसके लिए श

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Mar 2019 11:16 PM (IST) Updated:Tue, 05 Mar 2019 11:16 PM (IST)
अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में खुलेगा आइसीयू
अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में खुलेगा आइसीयू

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : नगर के जिला अस्पताल में जल्द ही आइसीयू की स्थापना होगा। इसके लिए शासन से निर्देश मिलने के बाद अब विभाग ने इसके लिए कवायद तेज कर दी है।

अल्मोड़ा नगर में स्थापित जिला अस्पताल में रोगियों की काफी भीड़ रहती है, लेकिन आइसीयू न होने के कारण गंभीर रोगियों का यहां ठीक तरह से उपचार नहीं हो पाता है। शासन के जिला स्तरीय अस्पतालों में आइसीयू खोले जाने के निर्णय के बाद अब विभाग ने जिला अस्पताल में आइसीयू खोले जाने की कवायद तेज कर दी है। जिला अस्पताल के सीएमएस प्रकाश वर्मा ने बताया जिला अस्पताल में आइसीयू की स्थापना के पर्याप्त स्थान है। जिसकी जानकारी विभाग के उच्च अधिकारियों को दी गई है। वर्मा ने बताया कि आइसीयू की स्थापना के बाद गंभीर रोगियों के उपचार में मदद मिल पाएगी।

=========

क्या होंगे फायदे

= गंभीर रोगियों का 24 घंटे विशेषज्ञ चिकित्सक या टीम रखेगी ख्याल

= कम बिस्तर वाले आइसीयू में पर्याप्त उपकरणों की होगी उपलब्धता

= कम लोगों से मिलने की अनुमति के कारण रोगी को मिलेगी सुविधा

= जटिल बीमारियों का उपलब्ध होगा उपचार

= हार्ट मॉनीटर समेत अनेक यंत्र होंगे उपलब्ध

------------------

किन लोगों को होती है आईसीयू की जरूरत

- ऐसे लोग जिनकी कोई गंभीर सर्जरी हुई हो

- गंभीर सड़क हादसों के प्रभावित

- हार्ट और किडनी से संबंधित रोगी

- निमोनिया और अन्य संक्रमित रोग से पीड़ित रोगी

------------------

जिला अस्पताल में आईसीयू की स्थापना की जानी है। जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शीघ्र ही यहां आईसीयू की स्थापना कर ली जाएगी।

-डॉ. विनीता साह, सीएमओ, अल्मोड़ा

chat bot
आपका साथी