ताकुला गणानाथ मोटर मार्ग के निर्माण की उम्मीद जगी

तहसील के बहुप्रतीक्षित ताकुला गणानाथ मोटर मार्ग के निर्माण की उम्मीद फिर जगी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 05:22 AM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 06:16 AM (IST)
ताकुला गणानाथ मोटर मार्ग के निर्माण की उम्मीद जगी
ताकुला गणानाथ मोटर मार्ग के निर्माण की उम्मीद जगी

सोमेश्वर (अल्मोड़ा), संस : तहसील के बहुप्रतीक्षित ताकुला गणानाथ मोटर मार्ग के निर्माण की उम्मीद फिर जगी है। जिला विकास अधिकारी समेत वन विभाग व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने इस मोटर मार्ग का सर्वे पूरा कर लिया है। अधिकारियों ने कहा है कि अगस्त के आखिरी सप्ताह में इस मार्ग के निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर ली जाएगी।

ताकुला ब्लॉक मुख्यालय गणानाथ के पास स्थित है। यह स्थान रनमन से करीब पांच किमी दूर है। यहां पहुंचने के लिए एक संकरा और कच्चा रास्ता बना हुआ है। जिससे कई बार ब्लॉक जाने वाले और पास में ही स्थित एक प्रसिद्ध मंदिर को आने वाले श्रद्धालु दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल भी हो चुके हैं। स्थानीय लोग कई बार अधिकारियों से इस मोटर मार्ग के निर्माण की मांग कर चुके हैं। लेकिन इस मार्ग का निर्माण नहीं हो पाया। बीते दिनों राज्य मंत्री रेखा आर्या के निर्देशों के बाद जिला विकास अधिकारी केके पंत के नेतृत्व में वन विभाग व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने इस मार्ग का दौरा कर इसका निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि अगस्त महीने में ही इस मार्ग के निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया आयोजित कराई जाएगी। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दीपक आर्या ने कहा है कि इस मार्ग के निर्माण के बाद ब्लॉक आने जाने वाले लोगों के अलावा सोमेश्वर के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।

chat bot
आपका साथी