ऐतिहासिक हितचिंतक भवन के दिन बहुरने की आस

संवाद सहयोगी, द्वाराहाट : नगर में टैक्सी स्टैंड, हितचिंतक भवन का जीर्णोद्धार तथा मुख्य तिराहे के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Dec 2018 11:20 PM (IST) Updated:Sat, 08 Dec 2018 11:20 PM (IST)
ऐतिहासिक हितचिंतक भवन के दिन बहुरने की आस
ऐतिहासिक हितचिंतक भवन के दिन बहुरने की आस

संवाद सहयोगी, द्वाराहाट : नगर में टैक्सी स्टैंड, हितचिंतक भवन का जीर्णोद्धार तथा मुख्य तिराहे के सौंदर्यीकरण की आस जगने लगी है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इन कायरें के लिए शीघ्र धन आवंटित करने का भरोसा दिया है। नगर पंचायत अध्यक्ष मुकुल साह ने इसे नगर के विकास की नई शुरुआत बताते हुए कहा कि घोषणाओं के अनुरूप सभी कार्य करवाए जाएंगे।

गत दिवस विधायक महेश नेगी के नेतृत्व में नगर पंचायत अध्यक्ष मुकुल साह, केसीडीएफ अध्यक्ष भूपेंद्र काडपाल व निखिल साह ने देहरादून में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री को पिछले वर्ष द्वाराहाट में टैक्सी स्टैंड की घोषणा के अलावा हितचिंतक भवन के जीर्णोद्धार तथा मुख्य तिराहे के सौंदर्यीकरण की माग प्रमुखता से रखी। इसके अतिरिक्त अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया। विधायक महेश नेगी ने भी सभी कायरें की पैरवी की। जिस पर मुख्यमंत्री ने टैक्सी स्टैंड, हितचिंतक भवन तथा मुख्य तिराहे के सौंदर्यीकरण के लिए शीघ्र धन आवंटित करने का भरोसा दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा सहमति जताए जाने से नगर के विकास की शुरुआत हो चुकी है। इसी तरह से नगर की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी