गरीब व उपेक्षितों की मदद पहली प्राथमिकता

संवाद सहयोगी, दन्यां (अल्मोड़ा) : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव योगेंद्र कुमार सागर ने कहा, बाल उत्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Sep 2019 06:18 PM (IST) Updated:Fri, 13 Sep 2019 06:18 PM (IST)
गरीब व उपेक्षितों की मदद पहली प्राथमिकता
गरीब व उपेक्षितों की मदद पहली प्राथमिकता

संवाद सहयोगी, दन्यां (अल्मोड़ा) : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव योगेंद्र कुमार सागर ने कहा, बाल उत्पीड़न व घरेलू हिंसा आदि सामाजिक कुरीतियों के खात्मे को तमाम कानून बने हैं। जरूरत है जानकारी व सजगता की। प्राधिकरण का उद्देश्य गरीब व जरूरतमंद लोगों को निश्शुल्क कानूनी मदद दिलाना है। इसलिए किसी भी अपराध के आगे चुप रहने के बजाय कानून का सहारा लेना चाहिए।

वह जीआइसी पाली गुणादित्य में शुक्रवार को लगे विधिक बहुउद्देशीय शिविर में बोल रहे थे। कहा कि प्राधिकरण के जरिये गरीब, जरूरतमंद व समाज के उपेक्षित वर्ग को निश्शुल्क कानूनी मदद देता है। प्राधिकरण से जुड़े पैरालीगल वॉलंटियर्स का आह्वान किया कि समय-समय पर आमजन को जागरूक करने के साथ ही उन्हें कानूनी जानकारी देते रहें।

================

बच्चों को पढ़ाया कानूनी पाठ

प्राधिकरण सचिव सागर ने विद्यार्थियों को बाल विवाह, दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा आदि कुरीतियों पर अंकुश को बने विभिन्न अधिनियमों के बारे में बताया। बच्चों से कहा, किताबी शिक्षा के साथ कानून के बारे में जानने की जिज्ञासा जागृत करें।

===============

130 शिकायतें पहुंची

शिविर में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पेयजल, समाज कल्याण आदि से जुड़ी 130 शिकायतें दर्ज की गई। कइयों का मौके पर निदान किया गया। सचिव ने शेष शिकायतों पर त्वरित कदम उठाने का भरोसा दिलाया। वहीं 18 दिव्यांग प्रमाणपत्र भी बनाए गए।

==============

ये रहे मौजूद

सामाजिक कार्यकर्ता खीमानंद पालीवाल, प्रधानाचार्य चंद्र शेखर वर्मा व नीरू जोशी, सुरेंद्र सिंह महरा, इंद्र पालीवाल, मोहन सिंह सिंग्वाल, कैलाश सिजवाली, शेर सिंह भैसोड़ा, पीएलवी गोपाल राम, दीपा आर्या, गोविंदी देवी, नीतू नेगी, यमुना प्रसाद, महेंद्र चम्याल, गणेश पांडे, अमित गोस्वामी, कविता जोशी सहित आदि।

=================

इन विभागों ने लगाए स्टॉल

समाज कल्याण, पीएमजीएसवाई, कृषि, रेशम, जिला सहकारी बैंक, वन, बाल विकास, युवा कल्याण, स्वास्थ्य, राजस्व, ऊर्जा निगम, श्रम, सिंचाई, जल संस्थान, पुलिस आदि।

================

गैरहाजिर विभागाध्यक्षों पर नाराजगी

दन्यां : बहुउद्देशीय शिविर में भनोली तहसील व राजस्व विभाग के प्रशासनिक अधिकारी समेत कई जिलास्तरीय अधिकारी नहीं पहुंचे। इस पर प्राधिकरण सचिव योगेंद्र कुमार सागर खासे नाराज हुए। उन्होंने भविष्य में सूचना मिलने के बावजूद दोबारा लापरवाही न करने की चेतावनी दी।

chat bot
आपका साथी