डूंगरा गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिए सैंपल

देश व प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसको लेकर ग्रामीण भी सजग हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Jul 2020 05:51 AM (IST) Updated:Mon, 20 Jul 2020 06:11 AM (IST)
डूंगरा गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिए सैंपल
डूंगरा गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिए सैंपल

अल्मोड़ा, जेएनएन: देश व प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसको लेकर ग्रामीण भी सजग हो गए। अब ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाकर स्वयं सैंपल देने को आगे आ रहे है। गांव की सुरक्षा को देखते हुए ग्रामीणों से बात कर भाजपा नेता नरेंद्र सिंह बिष्ट ने ब्लॉक से स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव में कोरोना की जांच के लिए सैंपल लेने के लिए बुलाया। धौलादेवी के डूंगरा गांव में पहुंची टीम ने लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में विस्तार से बताया वहीं सौ लोगों के सैंपल लेकर जांच को भेजे। टीम में डॉ. बसंत बल्लभ जोशी, डॉ. च्योति चौहान, भास्कर नाथ, ललित सिंह बिष्ट, दीवाकर उप्रेती, दीपा रावत, जानकी बिष्ट व गोपाल पांडे शामिल रहे। वहीं ग्राम प्रधान डूंगरा जगन्नाथ गोस्वामी, प्रधान चगेठी सुरेंद्र सिंह, जवाहर सिंह बिष्ट, शंकर सिंह, कृष्णा सिंह, रणजीत सिंह, गंभीर सिंह, कृष्णा राम, सुरेश राम मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी