रानीखेत के मानिला में किसान पर झपटा गुलदार

रानीखेत में विकास खंड सल्ट के तल्ला सल्ट के ग्राम अजौली मल्ली में गुलदार के हमले में किसान घायल।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 09:40 AM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 09:40 AM (IST)
रानीखेत के मानिला में किसान पर झपटा गुलदार
रानीखेत के मानिला में किसान पर झपटा गुलदार

संवाद सहयोगी, मानिला (रानीखेत) : विकास खंड सल्ट के तल्ला सल्ट के ग्राम अजौली मल्ली में खेत पर काम कर रहे किसान पर गुरुवार सुबह गुलदार ने हमला कर दिया। चीख-पुकार सुन ग्रामीणों को आता देख गुलदार जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीणों ने घायल किसान को अस्पताल पहुंचाया। वन विभाग से पिंजड़ा लगाने की गुहार लगाई है।

सल्ट ब्लॉक के तल्ला सल्ट की ग्राम सभा मल्ली अजोली में अपने घर से 150 मीटर दूर खेतों में मिर्च तोड़ रहे सुरेंद्र सिंह पर पहले से घात लगाए गुलदार ने हमला कर दिया। सुरेंद्र के चिल्लाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने गुलदार को देख शोर मचाना शुरू कर दिया। गुलदार जंगल की ओर भाग गया। आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भौनखाल ले जाया गया। डॉ. तनुज तोमर के अनुसार सुरेंद्र के सिर पर नाखून के गहरे निशान हैं। प्राथामिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी है।

chat bot
आपका साथी