गो¨वद बल्भ पंत जयंती पर होंगे विविध कार्यक्रम

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा: भारत पंडित गोविन्द बल्लभ पंत जी की जयंती 10 सितंबर को धूमधाम से बनायी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 05:03 PM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 05:03 PM (IST)
गो¨वद बल्भ पंत जयंती पर होंगे विविध कार्यक्रम
गो¨वद बल्भ पंत जयंती पर होंगे विविध कार्यक्रम

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा: भारत पंडित गोविन्द बल्लभ पंत जी की जयंती 10 सितंबर को धूमधाम से बनायी जाएगी। एडीएम कैलाश ¨सह टोलिया ने बताया कि इस वर्ष इस कार्यक्रम को और अधिक भव्य रुप से बनाये जाने निर्णय लिया गया है। एडीएम ने बताया कि पहले के वर्षों की तरह ही प्रभातफेरी निकाली जाएगी। साथ ही स्कूली बच्चों की तरफ से देशभक्ति से प्रेरित गीत गाए जाएंगे।

एडीएम कैलाश ¨सह टोलिया ने बताया कि जयंती के मौके पर प्रभातफेरी नंदादेवी से शुरू होकर पंत जी की मूíत स्थल तक जाएगी। यहां पर माल्यार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों के अनुसार निर्णय लिया कि जनपद के सभी विद्यालयों में 10 सितंबर से पहले सभी सांस्कृतिक, निबन्ध, भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों की सूची प्रभारी राजकीय संग्रहालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उनके पैतृक गांव खूंट में आयोजित कार्यक्रम में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जायेगा इसकी व्यवस्था भी राजकीय संग्रहालय द्वारा की जायेगी।

बैठक में उपस्थित पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, ग्राम प्रधान खूंट ललित पंत, चंदन ¨सह भोज, गिरीश शर्मा, प्रदीप गुरुरानी, राजेश कुमार, विनोद पांडे ने अनेक सुझाव रखे। पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि आगामी वर्षों में जब यह कार्यक्रम आयोजित किये जाय उस समय एक उच्च स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाए। जिसमें पंत जी के योगदान विषय को प्रमुखता से रखा जाना चाहिए। बैठक में ललित भटट, कमल बिष्ट, एसडीएम सदर विवेक राय, सीएमओ डॉ. विनीता साह, खंड विकास अधिकारी हवालबाग पंकज कांडपाल, प्रभारी राजकीय संग्रहालय डॉ. ज्ञान तिवारी, जिला शिक्षाधिकारी बेसिक राय सहाब यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी